इस कंपनी की अनोखी पहल, काम के दौरान आधा घंटा सो सकते हैं कर्मचारी
बेंगलुरु स्थित स्टार्टअप कंपनी Wakefit ने अपने सभी कर्मचारियों को काम के दौरान 30 मिनट तक की झपकी यानि पावर नैप लेने की इजाजत दी है।कंपनी ने दोपहर 2 से 2:30 तक ऑफिशियल नैप का समय घोषित किया है। नासा की एक स्टडी है जिसमें कहा गया है कि 26 मिनट की कैटनैप 33% तक परफॉर्मेंस को बढ़ा सकती है। कंपनी के को-फाउंडर चैतन्य रामलिंगगौड़ा ने इसी स्टडी का हवाला देते हुए यह फैसला लिया है।
टाटा ग्रुप के इस शेयर में गिरावट से झुनझुनवाला को भी लगा झटका
टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन के स्टॉक्स में गिरावट देखने को मिली है। वर्ष 2022 में टाइटन का शेयर 2,564 रुपये से टूटकर 2,264 रुपये पर आ चुका है। राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो का यह स्टॉक पिछले छह महीने से कंसॉलिडेशन के दौर से गुजर रहा है। इस साल के शुरुआत से लेकर अभी तक यह स्टॉक 12 फीसदी तक टूट चुका है।
ब्रोकरेज फर्म मैक्वायरी की सलाह यह स्टॉक देगा बड़ा मुनाफा
जियोपॉलिटिकल टेंशन के चलते शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मैक्वायरी ने टाटा स्टील लिमिटेड पर खरीदारी की सलाह दी है। प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1670 रुपये रखा है। 5 मई 2022 को BSE पर शेयर का भाव 1284 रुपये पर था। इस तरह करंट भाव से निवेशकों को आगे 30 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिल सकता है। इस साल अब तक यह शेयर 10 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है।
लगातार तीसरे दिन वैश्विक तेल की कीमतों में दिखा उछाल
लगातार तीसरे दिन यानी शुक्रवार को फिर से तेल की कीमतों में उछाल देखने को मिला है। तेल की कीमतों में लगातार होने वाली इस वृद्धि ने वैश्विक आर्थिक विकास संबंधी चिंताओं कम किया है। रिपोर्टिंग के समय ब्रेंट फ्यूचर्स में 0.8% की तेजी देखी गई। कीमतों में होने वाली वृद्धि का कारण यूरोपीय संघ द्वारा रूस के क्रूड प्रोडक्ट्स को चरणबद्ध रूप से बैन करने के निर्णय को माना जा रहा है।
फीनिक्स मिल्स ने क्लासिक मॉल डेवलपमेंट कंपनी में 100% हिस्सेदारी खरीदी
रियल एस्टेट डेवलपर, द फीनिक्स मिल्स लिमिटेड ने घोषणा की है कि उसने क्लासिक मॉल डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड में और 50% इक्विटी हिस्सेदारी बढ़ाई है। इससे पहले पीएमएल के पास सीएमडीसीएल का 50% हिस्सा था और अन्य 50% क्रेस्ट वेंचर्स और एस्कॉर्ट डेवलपर के पास था। हालांकि 9360 मिलियन रुपये का भुगतान करने के बाद, सीएमडीसीएल अब पीएमएल की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बन गई है।
राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल इस स्टॉक ने दिया तगड़ा रिटर्न
शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल इंडियन होटल्स ने पिछले एक साल में निवेशकों को 100% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। पिछली तिमाही में राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास 2.99 करोड़ शेयर यानी 2.12% हिस्सेदारी थी। मार्च तिमाही में झुनझुनवाला के पास 1.11 फीसद या 1.57 करोड़ शेयर थे, जबकि उनकी पत्नी रेखा के पास 1.01 फीसद या 1.42 करोड़ शेयर थे।
अपने ऑटोमोबाइल कारोबार को तीन यूनिट में बांटेगा महिंद्रा ग्रुप
महिंद्रा ग्रुप अपने ऑटोमोबाइल कारोबार को तीन यूनिट में बांटने जा रहा है। महिंद्रा ग्रुप के प्लान के मुताबिक, इलेक्ट्रिक व्हीकल, ट्रैक्टर बिजनेस और पैसेंजर व्हीकल के लिए अलग-अलग यूनिट बनाई जाएंगी। हालांकि, महिंद्रा ग्रुप की रिस्ट्र्क्चरिंग प्रोसेस की यह कवायद अभी शुरुवाती स्टेज में है। बता दें कि महिंद्रा ग्रुप के रेवेन्यू का 55% ऑटोमोबाइल बिजनेस से आता है।
Q4 नतीजों के बाद निवेशकों को टीवीएस के शेयरों के साथ क्या करना चाहिए ❓
वित्त वर्ष 2022 के चौथी तिमाही (Q4) के नतीजों के बाद टीवीएस मोटर कंपनी के शेयर में शुक्रवार के शुरुआती कारोबार के दौरान नाममात्र की गिरावट देखने को मिली। मार्च 20221 में कंपनी का पीएटी 275 करोड़ रुपये रहा। जो वित्त वर्ष 2021 के इसी तिमाही में 289 करोड़ रुपये था। इन सब के बाद भी ब्रोकरेज हाउस गोल्डमैन सैक्स ने इस स्टॉक पर 660 रुपये के लक्ष्य के साथ न्यूट्रल रेटिंग बनाए रखी है।
सुरक्षा मामलों में लंबे समय तक आयात पर निर्भर नहीं रह सकता भारत-राजनाथ सिंह
रूस और युक्रेन के बीच जारी युद्ध को देखते हुए मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि भारत सुरक्षा के मामलों में लंबे समय तक आयात पर निर्भर नहीं रह सकता। उन्होंने यह भी कहा, ''हाल के टकरावों से साफ हो गया है कि ना सिर्फ डिफेंस सप्लाई में बल्कि राष्ट्रहित के लिए किए जाने वाले व्यापारिक सौदों में भी तनाव पैदा होता है। हमें रक्षा मामले में आत्मनिर्भर बनना होगा।''
शुक्रवार के इंट्राडे कारोबर के लिए जरूरी छः पिक्स
इंट्राडे का मतलब एक कारोबारी दिन के अन्दर शेयरों की खरीद और बिक्री से होता है। इंट्राडे में एक्सपर्ट्स की राय और खुद की बुद्धि का इस्तेमाल करते हुए मुनाफा कमा सकते हैं। आज के कारोबार में एक्सपर्ट्स ने मारिको, चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट, इंडस टॉवर्स, टीवीएस मोटर्स, वोल्टास और एमएंडएम के शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है। उनका मानना है कि आज इनमें तेजी देखने को मिल सकती हैं।
ICICI
Bank और Kotak Mahindra Bank ने
एफडी पर ब्याज दरें बढ़ाई
आरबीआई द्वारा रेपो रेट में बढोत्तरी करने के बाद आईसीआईसीआई बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों को बढ़ाने का एलान किया है। Kotak Mahindra Bank ने
2 करोड़ रुपये से कम और ICICI Bankने
2 से 5 करोड़ रुपये की एफडी पर ब्याज दरों को बढ़ाने का फैसला लिया है। वहीं, ICICI Bank और
Kotak Mahindra Bank ने अपने ग्राहकों को ज्यादा ब्याज दर पर एफडी ऑफर करने की बात कही है।
इस काम के लिए 51 हजार रेल कर्मियों को रेलवे ने दी ट्रेनिंग
मिशन रेल कर्मयोगी के तहत रेलवे ने 51,000 से अधिक अग्रिम पंक्ति के रेलवे कर्मचारियों को ट्रेनिंग दिया है। इन कर्मचारियों को उन मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षित किया गया है, जिन्होंने भारतीय रेलवे परिवहन प्रबंधन संस्थान (IRITM) से प्रशिक्षण प्राप्त किया है। IRITM, रेल मंत्रालय के अंतर्गत एक केंद्रीकृत प्रशिक्षण संस्थान है। IRITM में 28 फरवरी, 2022 से मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण शुरू किया है।
फ्यूचर ग्रुप ने FGIICL में अपनी 25 फीसदी हिस्सेदारी जेनरली को बेची
कर्ज में डूबे फ्यूचर ग्रुप ने फ्यूचर जेनरली इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (FGIICL) में
अपनी 25 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी है। किशोर बियानी की फ्यूचर एंटरप्राइजेज लिमिटेड (FEL) ने गुरुवार को बताया कि उसने यह हिस्सेदारी FGIICL में अपने पार्टनर जेनरली को 1,266.07 करोड़ रुपये में बेची है। अब FGIICL कंपनी में FEL की हिस्सेदारी 24.91 फीसदी रह जाएगी। बता दें कि FEL पर कुल 6,778.29 करोड़ रुपये का कर्ज है।
ओपनिंग बेल: गिरावट के साथ खुला बाजार, 900 अंक लुढ़का सेंसेक्स
शुक्रवार को कमजोर वैश्विक संकेतों की वजह से भारतीय बाजार में नकारात्मक शुरुआत हुई है। सुबह 09:16 बजे सेंसेक्स 935 अंक (1.32%) टूटकर 54,966.05 और
निफ्टी 231 अंक (1.38%) लुढ़ककर 16,451.70 के
स्तर पर खुला। आज 387 शेयरों में तेजी, 1,643 शेयरों में गिरावट और 78 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। निफ्टी पर अपोलो हॉस्पिटल, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व और एचसीएल टेक में सर्वाधिक गिरावट आई है।
दमदार कमाई के लिए आशीष वर्मा और नीरज वाजपेयी द्वारा सुझाए गए स्टॉक्स
शुक्रवार के कारोबार में दमदार कमाई करने के लिए बाजार विश्लेषक आशीष वर्मा और नीरज वाजपेयी ने निवेशकों के लिए कुछ स्टॉक्स में निवेश का सुझाव दिया है। वर्मा और वाजपेयी की टॉप पिक्स में एचडीएफसी बैंक, ऐक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स, टाटा मोटर्स डीवीआर, हैप्पीएस्ट माइन्ड्स, आवास फाइनेंस, मारिको इंडस्ट्रीज, चोलामंडलम इनवेस्टमेंट, ब्लू स्टार और टाटा स्टील शामिल हैं।
05/05/22
जनरल इंश्योरेंस कंपनी डिजिट का वैल्यूएशन 4 अरब डॉलर के पार पहुंचा
जनरल इंश्योरेंस प्रोवाइडर डिजिट ने अपने मौजूदा निवेशकों सिकोइया कैपिटल और इंडिया इंफोलाइन के नेतृत्व में 417 करोड़ रुपये जुटाए हैं। जिससे पांच साल पुरानी फर्म का वैल्यूएशन 4 अरब डॉलर से अधिक का हो गया है। इससे पहले डिजिट ने अगस्त 2021 में टीवीएस ग्रोथ फंड और हाई नेटवर्थ वाले व्यक्तियों से 3.47 अरब डॉलर के वैल्यूएशन से 121 करोड़ रुपये जुटाए थे।
प्रतिबंधों के बीच क्रिप्टो भुगतान स्वीकार कर रहे हैं सिंगापुर के रेस्तरां
कभी क्रिप्टोकरेंसी के उत्साही लोगों के लिए स्वर्ग रहा सिंगापुर अब कानूनों को सख्त कर रहा है और क्रिप्टोकरेंसी के उपयोग पर प्रतिबंध लगा रहा है। हालांकि विधायी प्रतिबंधों के बाद भी सिंगापुर में रेस्तरां क्रिप्टो भुगतान स्वीकार करना जारी रखते हैं। सिंगापुर के अग्रणी रेस्तरां में से एक जू बार उन ग्राहकों को 15% छूट की प्रदान कर रहा है जो अपने ऑर्डर का भुगतान बिटकॉइन में करना चाहेंगे।
आधार की सत्यता जांचने के लिए जानें ये तरीके
यूआईडीएआई ने कहा कि ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों तरीकों से आधार की वैधता का पता आसानी से लगाया जा सकता है। ऑनलाइन माध्यम के जरिये आधार कार्डधारक की उम्र, लिंग, राज्य और मोबाइल के अंतिम तीन अंक के बारे में ‘माईआधार डॉट यूआईडीएआई डॉट इन’ पर जाकर सत्यापित किया जा सकता है। वहीं, क्यूआर कोड को प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर उपलब्ध ‘आधार क्यूआर स्कैनर’ एप द्वारा पढ़ा जा सकता है।
41% तक
रिटर्न पाने के लिए ब्रोकरेजों ने इन शेयरों पर दांव लगाने दिया सुझाव
आज घरेलू ब्रोकरेज हाउस शेयरखान और मोतीलाल ओसवाल ने आज कुछ शेयरों में निवेश करने का सुझाव दिया है। उनका मानना है कि इनमें निवेश करके 41% तक का मुनाफा कमाया जा सकता है। इन शेयरों में बजाज
फिनसर्व: लक्ष्य: 20,264रु, रिटर्न: 41%| एचडीएफसी लिमिटेड: लक्ष्य: 3,025रु, रिटर्न: 37%| आईनॉक्स लिजर: लक्ष्य: 611रु, रिटर्न: 28%| और देवयानी इंटरनेशनल: लक्ष्य: 210रु, रिटर्न: 27%| शामिल हैं।
Q4 में
CarTrade Tech का शुद्ध घाटा 25.67 करोड़ रुपये रहा
मार्च 2021 को समाप्त पिछली तिमाही (Q4) के दौरान 13.25 करोड़ रुपये के शुद्ध मुनाफा की तुलना में कार बेचने वाले प्लेटफॉर्म CarTrade Tech ने
वित्त वर्ष 2022 के चौथी तिमाही में 25.67 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया। हालांकि मार्च 2022 के समाप्त तिमाही के दौरान कंपनी की कुल बिक्री सालाना आधार पर 13.43% से बढ़कर 93.14 करोड़ रुपये हो गई। जो पिछले साल इसी तिमाही में 82.11 करोड़ रुपये थी।
चौथी तिमाही में टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का शुद्ध लाभ तीन गुना बढ़ा
टाटा ग्रुप की एफएमसीजी कंपनी टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड का समेकित शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही में 3 गुना से ज्यादा बढ़कर 239.05 करोड़ रुपये हो गया है, जो पिछले साल की समान अवधि में 74.35 करोड़ रुपये था। टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के बोर्ड ने बुधवार यानी 4 मई को 2021-22 के लिए हर शेयर पर 605 पर्सेंट (6.05 रुपये) का फाइनल डिविडेंड देना रिकमेंड किया है।
Prudent
Corporate Advisory IPO: जानें कब खुलेगा और कब होगा बंद
Prudent
Corporate Advisory Services ने अपने प्रस्तावित आईपीओ का प्राइस बैंड 595-630 रुपये तय किया है। यह आईपीओ 10 मई को खुलकर 12 मई को बंद होगा जबकि एंकर इन्वेस्टरों के लिए इसकी बीडिंग 9 मई को होगी। यह कंपनी डिजिटल वेल्थ मैनेजमेंट सेवाएं उपलब्ध कराती है। यह स्टॉक बीएसई और एनएसई पर 23 मई को लिस्ट होगा।यह आईपीओ में पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल होगा।
एक्सपर्ट्स हेमंत जानी ने दिया इन दो शेयरों में निवेश का सुझाव
शेयर बाजार विशेषज्ञ हेमंत जानी ने निवेशकों को अगले एक साल में लगभग 20% तक का मुनाफा कमाने के लिए दो शेयरों में निवेश का सुझाव दिया है। जानी बताते है कि इंडिगो पेंट्स और बर्गर किंग चलाने वाली देवयानी इंटरनेशनल के शेयरों में निवेश करके 15-20% तक का मुनाफा कमाया जा सकता है। दोनों ही कंपनियों ने अपने हाल के उच्च स्तर से कुछ दिनों में 30-40% तक का करेक्शन देखा गया है।
भारतीय स्टेट बैंक बॉन्ड के जरिये जुटाएगा दो अरब डॉलर
भारतीय स्टेट बैंक बॉन्ड के जरिये दो अरब डॉलर जुटाने की योजना बना रहा है। एसबीआई ने बुधवार को बताया कि 10 मई को होने जा रही निदेशक मंडल की बैठक में बॉन्ड के सार्वजनिक निर्गम या अन्य तरीकों से दो अरब डॉलर जुटाने पर विचार किया जाएगा। बता दें कि बीएसई पर एसबीआई का शेयर बुधवार यानी 4 मई को 2.27 प्रतिशत के नुकसान के साथ 479.60 रुपये पर बंद हुआ था।
मई में आने वाली है IPO की बहार, 7,960 करोड़ रुपये जुटाने की है योजना
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का IPO निवेश के लिए खुल गया है। इसके बाद अब इसी महीने करीब आधा दर्जन कंपनियां IPO लाने की तैयारी में जुटी हुई हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस प्रकार नवंबर, 2021 के बाद मई IPO फंड रेजिंग के लिहाज से सबसे अच्छा महीना होने जा रहा है। आपको याद दिलादें कि नवंबर, 2021 में नौ कंपनियों ने आईपीओ के जरिये 35,664 करोड़ रुपये जुटाए थे।
मई में एलआईसी के बाद आएंगे आधा दर्जन आईपीओ, कंपनियां जुटायेंगी 28,960 करोड़
मई के महीने में भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के बाद कम से कम आधा दर्जन कंपनियां अपना आईपीओ लाने वाली है। सेबी ने फैबइंडिया, एथर इंडस्ट्रीज, सिरमा एसजीएस इंडस्ट्रीज, एशियानेट सैटेलाइट कम्युनिकेशंस, सनातन टेक्सटाइल्स, कैपिलरी टेक्नोलॉजिस और हर्षा इंजीनियर्स, इनफीनियन बायोफार्मा समेत आठ कंपनियों को आईपीओ के लिए अपनी मंजूरी दी है। यह तय नहीं है कि ये कंपनियां अपना आईपीओ कब पेश करेंगी।
यूएस फेडरल रिजर्व ने अपने बेंच मार्क लेंडिंग रेट को 50 बेसिस प्वाइंट बढ़ाया
बढ़ती महंगाई पर काबू पाने के लिए अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने बुधवार को अपने बेंच मार्क लेंडिंग रेट में 50 बेसिस प्वाइंट यानी 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी की है। फेडरल रिजर्व द्वारा पिछले 22 साल में ब्याज दरों में की गई यह सबसे बड़ी वृद्धि है। वहीं, फेडरल रिजर्व के इस कदम से अब यूएस में ब्याज दरें 0.75 से 1 प्रतिशत की रेंज में पहुंच गई हैं।
इंट्राडे में कमाई करना चाहते हैं तो लगाएं इन स्टॉक्स पर दांव
आज अगर आप इंट्राडे में कमाई करना चाहते हैं तो एक्सपर्ट्स के चुने हुए कुछ ऐसे स्टॉक्स पर दांव लगा सकते हैं जो आपकी अच्छी कमाई करा सकते हैं। आज की सूची में जो स्टॉक्स शामिल हैं उनमें Tata Consumers, Havells, Rain IndA,
Deepak Nitrite, Matrimony.com Ltd और J.Kumar Infra के
स्टॉक्स शामिल हैं। इन कंपनियों में हलचल के आधार पर एक्सपर्ट्स ने इनका मूल्यांकन किया है।
ओपनिंग बेल: सेंसेक्स में आया 500 अंकों का उछाल, निफ्टी 16,800 के पार
पांच मई को भारतीय शेयर बाजार ने कारोबार की सकारात्मक शुरुआत की है। सुबह 09:16 बजे सेंसेक्स 516.68 अंक (0.93%) बढ़कर 56,185.71 और
निफ्टी 157.20 अंक (0.94%) की बढ़त बनाते हुए 16,834.80 के
स्तर पर खुला। आज 1,610 शेयरों में तेजी, 395 शेयरों में गिरावट देखी गई। वहीं, 60 शेयरों में कोई बदलाव नहीं है। निफ्टी पर हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस, टाटा स्टील, ओएनजीसी व टेक महिंद्रा तेजी दर्ज करने वाले शेयर थे।
मेटावर्स में ऑफिस खोलने के लिए दुबई रेग्युलेटर ने सैंडबॉक्स में जमीन खरीदी
स्थानीय क्रिप्टो उद्योग का डेवलपमेंट और क्रिप्टो उत्साही लोगों के लिए इसकी अपील दुबई में तेज गति से आगे बढ़ रही है। दुबई वर्चुअल एसेट्स रेगुलेटरी अथॉरिटी (VARA) ने तीन मई को द सैंडबॉक्स मेटावर्स में जमीन का एक टुकड़ा खरीदा है जो वर्चुअल मुख्यालय के डेवलपमेंट के लिए है। VARA सामाजिक समावेश और पर्यावरणीय स्थिरता में सुधार करते हुए मेटावर्स में कदम रख रहा है।
और नए अपडेट
सुप्रीम कोर्ट ने इनकम टैक्स द्वारा नोटिस भेजने के फैसले को सही ठहराया
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट ने डिपार्टमेंट द्वारा 31 मार्च 2021 के बाद नोटिस भेजने के फैसले को सही ठहराया है। जिसके बाद अब तीन साल पुराने टैक्स से जुड़े मामले दोबारा खोले जा सकेंगे। टैक्सपेयर्स ने हाईकोर्ट में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के नोटिस के खिलाफ चुनौती दी गई थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस कदम को सही बताया है।
अडानी ग्रुप के इस स्टॉक ने निवेशकों के एक लाख को बनाए 90 लाख रुपये
अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शेयर चार साल से भी कम समय में 30 रुपये से बढ़कर 2,665 रुपये पर पहुंच गए हैं। अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों ने इस पीरियड में निवेशकों को 9,000 पर्सेंट के करीब रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों ने इस साल अब तक 98 फीसदी के करीब रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर 4 मई 2022 को एनएसई में 2,665 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं।
देश की पहली भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन दो देशों को आपस में जोड़ेगी
भारतीय रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली देश की पहली भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन ‘श्री रामायण यात्रा’दो देशों को आपस में जोड़ेने का काम करेगी। यह भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के तहत चलाई जाने वाली देश की पहली ट्रेन है, जिसका संचालन इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन करेगा। रेलवे मंत्रालय ने ट्रेनों को किराये पर देने के लिए भारत गौरव योजना शुरू की है। यह ट्रेन भारत और नेपाल के बीच चलाई जाएगी।
5 साल
की FD पर ये बैंक दे रहे हैं सबसे ज्यादा ब्याज
हर बैंक के तरफ से वरिष्ठ नागरिकों को फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में निवेश पर आम लोगों के मुकाबले अधिक रिटर्न मिलता है। अगर आप भी अपने परिवार के किसी सीनियर सिटीजन के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट कराना चाहते हैं तो इन बैंकों को चुन सकते हैं। इस सूची में इंडसइंड बैंक- 7%, आरबीएल बैंक- 6.80%, डीसीबी बैंक- 6.75%, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक- 6.75% और एक्सिस बैंक- 6.5% शामिल है।
Hawaii
ने ब्लॉकचेन और क्रिप्टो टास्क फोर्स को दी मंजूरी
Hawaii
ब्लॉकचेन और क्रिप्टो टास्क फोर्स को मंजूरी देने और स्थापित करने की घोषणा की। जिसने क्रिप्टोकरेंसी से संबंधित एक अधिनियम के लिए एक विधेयक" नामक एक नया बिल लाया है। यह टास्क फोर्स अन्य राज्यों के डेटा की समीक्षा करेगी जिसमें सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों में प्रौद्योगिकी के उपयोग की योजना भी शामिल होगी। कई राज्य निजी और सार्वजनिक क्षेत्रों में ब्लॉकचेन तकनीक का उपयोग करना चाह रही है।
YONO
SBI के जरिये फ्लिपकार्ट से शॉपिंग पर मिल रहा 80% तक का डिस्काउंट
भारतीय स्टेट बैंक YONO SBI का
इस्तेमाल करने वाले कस्टमर्स के लिए शानदार ऑफर लेकर आया है। इस ऑफर के तहत फ्लिपकार्ट पर चल रहे बिग सेविंग डे सेल में 80 प्रतिशत तक के डिस्काउंट पर शॉपिंग की जा सकती है। YONO SBI के
इस ऑफर का फायदा 3 से 8 मई के बीच लिया जा सकता है। इतना ही नहीं, कस्टमर एसबीआई क्रेडिट कार्ड्स के जरिये 10 प्रतिशत का इंस्टैंट डिस्काउंट भी पा सकते हैं।
सरकार राज्यों के राजस्व को बढ़ाने के लिए सेस को GST में कर सकती है शामिल
केंद्र सरकार कोल्ड ड्रिंक्स, सिगरेट और कारों पर लगने वाले सेस को मार्च 2026 के बाद GST में शामिल कर सकती है। राज्यों के राजस्व को बढ़ाने के लिए सरकार विचार-विमर्श कर इसे लागू करेगी। वहीं, राज्य सरकारों की मांग है कि GST लागू होने के बाद राज्यों को राजस्व के नुकसान की भरपाई के लिए केंद्र द्वारा दिए जाने वाले मुआवजे को जारी रखा जाए।
2 दिनों में 14% टूटा यह स्टॉक, 52 हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंचा
बुधवार 4 मई को इंट्रा-डे ट्रेड में बीएसई पर डिक्सन टेक्नोलॉजीस के शेयर 5 प्रतिशत फिसलकर 3,784.65 रुपये पर आ गए। पिछले दो कारोबारी दिनों में यह स्टॉक 14 प्रतिशत तक गिर चुका है। कंपनी ने बताया है कि प्रवर्तन निदेशालय द्वारा चीनी मोबाइल निर्माण कंपनी श्याओमी की संपत्ति जब्त करने के बावजूद कंपनी के कारोबार पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ा है।
आंद्रेसेन ने भारतीय स्टार्टअप्स में 500 मिलियन डॉलर निवेश की योजना बनाई
एक रिपोर्ट के अनुसार, वेंचर कैपिटल इंडस्ट्री के दिग्गज में से एक आंद्रेसेन होरोविट्ज (a16z) ने भारतीय स्टार्टअप इकोसिस्टम का समर्थन किया है। इसके साथ ही वह तेजी से बढ़ते स्टार्टअप इकोसिस्टम में 500 मिलियन डॉलर निवेश करने की योजना बना रहे हैं। भारत में आंद्रेसेन होरोविट्ज ने पहला निवेश क्रिप्टो एक्सचेंज कॉइनस्विच कुबेर में किया था। वहीं भारतीय स्टार्टअप्स में निवेशकों की रुचि लगातार देखी जा रही है।
नए रेपो रेट के बाद 2 फीसदी टूटा निफ्टी, सेंसेक्स में भी दिखी गिरावट
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया(RBI) ने आज महंगाई के दबाव से निपटने के लिए ब्याज दरों में बढ़ोतरी का एलान किया। इस एलान के साथ ही शेयर मार्केट में उथल-पुथल देखने को मिली है। आज निफ्टी 391.50 अंक यानी 2.29 फीसदी की गिरकर 16,677.60 के
स्तर पर बंद हुआ। वहीं, सेंसेक्स में भी 2.29 फीसदी की गिरावट दिखी है। दूसरी तरफ आज ब्रिटानिया और जेएसडब्लू स्टीस के स्टॉक्स में बढ़त देखने को मिली है।
गूगल अपने कर्मचारियों को निःशुल्क प्रदान करेगा अमेरिकी बिजनेस कोर्स
अल्फाबेट इंक की कंपनी ने गूगल ने सोमवार को अपने कर्मचारियों के लिए एक बड़ा एलान किया है। जिसके मुताबिक, गूगल किसी भी अमेरिकी बिजनेस के 100,000 डॉलर से अधिक मूल्य के ऑनलाइन कोर्स अपने कर्मचारियों के लिए निःशुल्क प्रदान करेगा। जिसमें डेटा एनालिटिक्स, डिजाइन और अन्य टेक्निकल स्किल शामिल हैं। यह ऑफर गूगल के करियर सर्टिफिकेट प्रोग्राम के विस्तार का प्रतीक है।
भारत को कोविड-19 के नुकसान से उबरने में 2034-35 तक का समय लग सकता है: RBI
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अर्थव्यवस्था पर महामारी के प्रभाव के विश्लेषण पर एक हालिया रिपोर्ट जारी किया है। जिसमें केंद्रीय बैंक ने कहा कि भारत को कोविड-19 के नुकसान से उबरने में 2034-35 तक का समय लग सकता है। 2020-21 के (-) 6.6 प्रतिशत की वास्तविक विकास दर, 2021-22 के
8.9% और 2022-23 के लिए 7.2% की वृद्धि दर और उससे आगे 7.5% की वृद्धि दर को देखते हुए यह अनुमान लगाया गया है।
सीरीज बी फंडिंग राउंड में Amberdata ने
हासिल किए 30 मिलियन डॉलर
वित्तीय संस्थानों को डिजिटल एसेट डेटा प्रदान वाली स्टार्टउप Amberdata ने
निवेशकों के बीच कॉइनबेस (COIN) और नेक्सो के साथ सीरीज बी फंडिंग राउंड में 30 मिलियन डॉलर हासिल किए हैं। इस फंडिंग राउंड में नॉलवुड इन्वेस्टमेंट कंपनी, सुस्कहन्ना इंटरनेशनल ग्रुप, नैस्डैक वेंचर्स, एनएबी वेंचर्स और शिकागो ट्रेडिंग की भी भागीदारी देखी गई है।
Q4
Results: 65% बढ़कर कोटक महिंद्रा का मुनाफा 2,767 करोड़ रुपये हुआ
कोटक महिंद्रा बैंक का मार्च, 2022 में खत्म तिमाही में शुद्ध लाभ 65 प्रतिशत बढ़कर 2,767.40 करोड़ रुपये हो गया है। इस बात की जानकारी बैंक ने दी है। निजी क्षेत्र के इस बैंक ने पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में 1,682.37 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट अर्जित किया था। जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान एकल आधार पर बैंक की कुल इनकम बढ़कर 8,892.26 करोड़ रुपये हो गई।
भारतीय रेलवे ने माल ढुलाई में फिर बनाया रिकॉर्ड, 9.5 फीसदी की बढ़त दर्ज
भारतीय रेलवे ने वर्ष 2021-22 में माल ढुलाई में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। पिछले साल के प्रदर्शन को रेलवे ने इस साल अप्रैल के महीने में भी बरकरार रखा है। भारतीय रेलवे ने अप्रैल 2021 में 111.64 मीट्रिक टन लोडिंग की थी इसकी तुलना में इस साल अप्रैल 2022 में 10.5 मीट्रिक टन की वृद्धि दर्ज करते हुए 122.2 मीट्रिक टन माल लोडिंग दर्ज की गई। जो कि पिछले साल की तुलना में 9.5 प्रतिशत अधिक है।
नवीनतम और नए अपडेट
इस
योजना के तहत मोदी सरकार देती है पेंशन की गारंटी
असंगठित
क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों, स्वरोजगार और छोटे व्यापारियों को केंद्र की मोदी
सरकार पेंशन की गारंटी देती है। इय योजना का लाभ लेने के लिए इस सेक्टर से जुड़े लोगों
को सरकार की योजना प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना से जुड़ना होगा। इस योजना में
उम्र के मुताबिक 55 से 200 रुपये तक महीना देना होता है। 60 साल के बाद आपको हर महीने
3,000 रुपये पेंशन देने की गारंटी सरकार देती है।
कोविड
की शुरुआत के बाद यूके के वित्त कर्मचारीयों का वेतन 31% बढ़ा
यू.के.
के वित्तीय सेवा कर्मचारी (financial services workers) कोविड महामारी की शुरुआत के
बाद दुनिया के बाकी हिस्सों की तुलना में अपने वेतन में दोगुनी वृद्धि से खुश हैं।
हालांकि, इससे अमीर और गरीब के बीच के अंतर बढ़ रहा है, जबकि देश के जीवन यापन स्तर
में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। फरवरी में हुई गणना में औसत मासिक वेतन में
31% की बढ़ोत्तरी दिखी थी, जो सभी सेगमेंट में प्रचलित 14% की दर से ऊपर है।
कोविड
की शुरुआत के बाद यूके के वित्त कर्मचारीयों का वेतन 31% बढ़ा
यू.के.
के वित्तीय सेवा कर्मचारी (financial services workers) कोविड महामारी की शुरुआत के
बाद दुनिया के बाकी हिस्सों की तुलना में अपने वेतन में दोगुनी वृद्धि से खुश हैं।
हालांकि, इससे अमीर और गरीब के बीच के अंतर बढ़ रहा है, जबकि देश के जीवन यापन स्तर
में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। फरवरी में हुई गणना में औसत मासिक वेतन में
31% की बढ़ोत्तरी दिखी थी, जो सभी सेगमेंट में प्रचलित 14% की दर से ऊपर है।
एमेजॉन
ने भारतीय MSME निर्यात लक्ष्य को 2025 तक दोगुना करने का एलान किया
ई-कॉमर्स
कंपनी एमेजॉन ने बुधवार को अपने वैश्विक बिक्री कार्यक्रम के तहत सूक्ष्म, लघु और मध्यम
उद्यमों (MSME) से 'मेड इन इंडिया' सामान के अपने संचयी निर्यात लक्ष्य को दोगुना कर
20 अरब डॉलर करने की घोषणा की। एमेजॉन की ओर से भारतीय सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अमित
अग्रवाल ने कहा, जनवरी 2020 में हमने अपने वैश्विक बिक्री कार्यक्रम के साथ 2025 तक
भारत से 10 अरब डॉलर के संचयी निर्यात का लक्ष्य रखा था।
मोटोजीपी
ने टाटा कम्युनिकेशन के साथ रणनीतिक साझेदारी को किया मजबूत
टाटा
कम्युनिकेशंस ने 04 मई को एफआईएम मोटोजीपी वर्ल्ड चैंपियनशिप के वाणिज्यिक एवं टेलीविजन
अधिकार धारक डोर्ना स्पोर्ट्स के साथ अपने विशेष बहु-वर्षीय रणनीतिक सहयोग को और भी
मजबूत करने का वादा किया। साथ ही कहा यह कदम मोटोजीपी की करीबी रेसिंग और अविश्वसनीय
प्रतिस्पर्धा को दुनिया भर के लगभग आधे बिलियन घरों में लाएगा।
अब
तक इन चार बैंकों में FD पर बढ़ गई है ब्याज दरें
अब
तक देश के कई सारे बैंकों ने अपने FD रेट्स में बढ़ोतरी कर दी है। इन बैंकों की सूची
में एचडीएफसी, बैंक ऑफ बड़ौदा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और कोटक महिंद्रा शामिल है। स्टेट
बैंक ने 2 साल से अधिक अवधि के टर्म डिपॉजिट की ब्याज दरें बढ़ा दी हैं। 2 से 3 साल
की एफडी पर ब्याज दर 5.10 परसेंट से 5.20 परसेंट कर दिया गया है।
70
डॉलर प्रति बैरल से कम में रूस से तेल खरीदना चाहता है भारत
OPEC+
उत्पादकों के सौदे से होने वाले रिस्क को देखते हुए भारत रूसी तेल पर अधिक छूट प्राप्त
करने पर विचार कर रहा है। भारत का लक्ष्य रूसी कार्गो को डिस्ट्रीब्यूशन बेसिस पर
70 डॉलर प्रति बैरल से कम पर प्राप्त करना है। जबकि ग्लोबल बेंचमार्क ब्रेंट वर्तमान
में 108 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। भारत के सरकारी और निजी रिफाइनर पहले
ही युद्ध के बाद से 40 मिलियन बैरल रूसी क्रूड खरीद चुके हैं।
आरबीआई
के नए फैसले से ब्याज दरो में होगी वृद्धि
आरबीआई
गवर्नर शक्तिकांत दास ने रेपो रेट को 4% से बढ़ाकर 4.40% किए जाने का ऐलान किया। गिरावट
और ठहराव के बाद जब ब्याज दर में दोबारा इजाफे की शुरुआत होती है तो सबसे पहले कम या
मध्यम अवधि के लोन पर ब्याज दर में इजाफा देखने को मिलता है। वहीं, लंबी अवधि की ब्याज
दरों में थोड़ी देरी से वृद्धि देखने को मिलता है।
इस
साल डिलीवरी में 10% तक की होगी वृद्धि: वोक्सवैगन
वर्ष
की दूसरी छमाही के दौरान वोक्सवैगन एजी द्वारा अर्धचालकों में कमी देखी गई है। महीनों
की भरपाई के लिए कार निर्माता को भी उत्पादन में वृद्धि की उम्मीद है। हालांकि शुरुआती
तीन महीनों के दौरान उत्पादन में 12% की गिरावट के बाद, वोक्सवैगन ने भरोसा दिया है
कि इस साल डिलीवरी में 10% तक की वृद्धि होगी।
अमेरिका
चीनी कंपनी Hikvision पर लगा सकता है प्रतिबंध
अमेरिका
चीनी वीडियो निगरानी कंपनी Hikvision पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहा है। रिपोर्ट
के मुताबिक जो बाइडेन प्रशासन चीनी कंपनी पर मानवाधिकार संबंधी प्रतिबंध लगाने पर विचार
कर रहा है। दरअसल फेडरल कम्युनिकेशंस कमीशन ने मार्च 2021 में अमेरिकी संचार नेटवर्क
की सुरक्षा के उद्देश्य से 2019 के कानून के तहत Hikvision सहित पांच चीनी कंपनियों
को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताया था।
मेक्सिको
के सबसे बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज बिट्सपे ने डॉजकॉइन को शामिल किया
प्रमुख
मैक्सिकन क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज बिट्सो ने मीम क्रिप्टोकरेंसी डॉजकॉइन के लिए अपना
समर्थन दिखाया है। एक्सचेंज ने इस बात को स्पष्ट कर दिया है कि यह विशेष रूप से डॉजकॉइन
ब्लॉकचैन पर जारी टोकन का समर्थन करेगा। एक्सचेंज वर्तमान में 33 कॉइन्स की पेशकश करता
है, जिसमें डॉजकॉइन उसके द्वारा अभी हाल ही में शामिल किया गया हैं।
गिरावट
के साथ बाजार बंद, सेंसेक्स 1,307 अंक टूटा, निफ्टी 16,700 से नीचे
भारतीय
शेयर बाजार आरबीआई द्वारा रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद भारी गिरावट के साथ लाल निशान
पर बंद हुआ। सेंसेक्स 1,306.96 अंक (2.29%) टूट कर 55,669.03 पर और निफ्टी 391.50 अंक
(2.29%) नीचे 16,677.60 पर था। आज 825 शेयरों में तेजी, 2454 शेयरों में गिरावट और
98 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। ओएनजीसी, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, पावर ग्रिड
कॉर्पोरेशन, एनटीपीसी और कोटक महिंद्रा बैंक निफ्टी में टॉप गेनर रहे।
पाकिस्तान
सरकार क्रिप्टो के भविष्य को लेकर करने जा रही है फैसला
पाकिस्तान
सरकार ने क्रिप्टोकरेंसी पर चर्चा करने के लिए समितियों का गठन किया है कि क्या देश
में क्रिप्टो पर प्रतिबंध लगाना चाहिए या उन्हें विनियमित करना चाहिए। पाकिस्तान में,
क्रिप्टोकरेंसी निवेशकों की संख्या बढ़ रही है क्योंकि मौजूदा आर्थिक संकट के दौरान
अधिक पाकिस्तानी निवेशक बाजार में प्रवेश कर रहे हैं। सरकार ने देश के क्रिप्टो भविष्य
पर चर्चा करने के लिए तीन उप-समितियां भी स्थापित की है।
क्रेग
राइट ने कॉइनबेस और क्रैकेन पर लगा फेक बिटकॉइन प्रमोट करने का आरोप
बिटकॉइन
के स्व-घोषित आविष्कारक क्रेग राइट ने 29 अप्रैल 2022 को कॉइनबेस और क्रैकेन के खिलाफ
मुकदमा दायर किया है। राइट ने दावा किया कि ये साइटें यूजर्स को नकली बिटकॉइन में व्यापार
करने के लिए प्रोत्साहित और प्रेरित कर रही हैं और अधिकांश निवेशक समझते हैं कि बिटकॉइन
वास्तव में "बिटकॉइन कोर" है। उन्होंने कहा कि "बिटकॉइन सातोशी विजन"
एकमात्र क्रिप्टोकरेंसी है जो मूल बीटीसी प्रोटोकॉल को लागू करती है।
चीनी
कंपनी Hikvision पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी में है अमेरिका
चीनी
वीडियो निगरानी कंपनी Hikvision पर अमेरिका प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रहा है। मीडिया
रिपोर्ट के माध्यम से जो खबरें आ रही है उसके मुताबिक बाइडेन प्रशासन चीनी कंपनी पर
मानवाधिकार संबंधी प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहा है. यदि अमेरिका की ओर से प्रतिबंध
लगा दिए जाते हैं तो निगरानी उपकरण के निर्माता कंपनी को परेशानी का सामना करना पड़
सकता है।
US
में Rhode Island को मिल सकता है "ग्रीन कॉइन"
ग्लोबल
वार्मिंग को कम करने के लिए अब रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स को क्रिप्टो से जोड़ा जा रहा
है। अमेरिका के Rhode Island में कार्बन एमिशन घटाने की कोशिशें करने वाले रियल एस्टेट
प्रोजेक्ट्स को क्रिप्टो इंसेंटिव दिए जा सकते हैं। इन प्रोजेक्ट्स के डिवेलपर्स को
एक विशेष "ग्रीन कॉइन" में रिवॉर्ड मिल सकता है। इससे जुड़े एक बिल को
Rhode Island के हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में प्रस्तुत किया गया है।
नेटवर्क
में लचीलेपन को बढ़ावा देने के लिए सोलाना ने नई योजना शुरू की
कुछ
दिनों पहले सोलन नेटवर्क पर एक आउटेज के होने बाद प्रोटोकॉल के मुख्य डेवलपर्स ने नए
लचीलापन तंत्र का एक नया सेट जारी किया है। सोलाना लैब्स ने बताया कि उनके डेवलपर सक्रिय
रूप से क्यूयूआईसी आधारित इंटरऑपरेबिलिटी प्रोटोकॉल पर काम कर रहे हैं। नया इंटरऑपरेबिलिटी
प्रोटोकॉल सोलाना मेननेट को डाटा इनपुट को अपनाने और ऑप्टिमाइज करने में अधिक लचीलापन
प्रदान करेगा।
गोल्डमैन
सैक्स के जोहान्सबर्ग कार्यालय के प्रमुख बने साइमन डेनी
साइमन
डेनी को गोल्डमैन सैक्स के जोहान्सबर्ग कार्यालय के प्रमुख और गोल्डमैन सैक्स इंटरनेशनल
बैंक जोहान्सबर्ग शाखा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के रूप में चुना गया है। वह
सितंबर में बार्कलेज पीएलसी से यू.एस. बैंकिंग दिग्गज में शामिल हुए थे। इससे पहले,
उन्होंने गोल्डमैन की दक्षिण अफ्रीकी यूनिट में निवेश बैंकिंग चलाने वाले बैंकिंग अफ्रीका
के प्रमुख के रूप में कार्य किया है।
एचडीएफसी
कैपिटल से सिग्नेचर ग्लोबल ने 400 करोड़ रुपये जुटाए
सिग्नेचर
ग्लोबल ने एचडीएफसी कैपिटल अफोर्डेबल रियल एस्टेट फंड से 400 करोड़ रुपये की लॉन्ग-टर्म
कैपिटल हासिल की है। अफोर्डेबल हाउसिंग रियल एस्टेट फर्म इस नए फंड का इस्तेमाल हरियाणा
में भूमि अधिग्रहण और किफायती आवास परियोजनाओं के विकास के लिए करेगी। फर्म का लक्ष्य
हरियाणा की दीन दयाल जन आवास योजना के तहत किफायती आवास परियोजनाओं को विकसित करना
है।
बिटकॉइन
के साथ लाल निशान में रही यह क्रिप्टोकरेंसी
बुधवार
को ज्यादातर क्रिप्टोकरेंसी लाल निशान में दिखाई दी है। दुनिया की सबसे पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी
बिटकॉइन की कीमतों में 1.51% की गिरावट आई। बिटकॉइन के साथ लाल निशान में Tether,
USD Coin, Solana, Cardano, Dogecoin, Shiba Inu और Polkadot समेत क्रिप्टो हैं।
1.70% से ज्यादा के नुकसान के साथ बिनेंस और कॉइनबेस जैसे एक्सचेंजों पर बिटकॉइन
38,029 डॉलर (लगभग 29 लाख रुपये) पर कारोबार कर रही है।
क्यू9
कैपिटल ने जारी किया क्रिप्टो पोर्टफोलियो परफॉर्मेंस एनलिटिक्स एप
क्रिप्टोकरेंसी
इनवेस्टमेंट प्लेटफॉर्म क्यू9 कैपिटल ने एक इंटीग्रेटेड पोर्टफोलियो परफॉर्मेंस एनलिटिक्स
सॉल्यूशन लॉन्च किया है जो कि अपनी तरह का पहला है। डाटा विज़ुअलाइजेशन और इंटरैक्टिव
डिजिटल फ्रंट-एंड के साथ वे ग्राहकों को अपने क्रिप्टो पोर्टफोलियो की रिपोर्ट और डैशबोर्ड
की जांच करने की अनुमति देते हैं। ग्राहक प्रदर्शन, लाभ और हानि, स्थिति डेटा और ट्रांजैक्शन
हिस्ट्री को एक्सेस कर सकते हैं।
इस
घोषणा के बाद सीवीएस हेल्थ के शेयरों में आया उछाल
पहली
तिमाही के मुनाफा और राजस्व की घोषणा के बाद बुधवार के शुरुआती कारोबार के दौरान सीवीएस
हेल्थ कॉर्प (CVS Health Corp) के शेयरों में जोरदार उछाल आया। वर्ष 2022 में कंपनी
का शुद्ध आय बढ़कर 2.31 बिलियन डॉलर या 1.74 डॉलर प्रति शेयर हो गई। जो इससे पिछले
साल यानी वर्ष 2021 में कंपनी का आय 2.22 अरब डॉलर या 1.68 डॉलर प्रति शेयर थी।
इस
योजना के तहत मोदी सरकार देती है पेंशन की गारंटी
असंगठित
क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों, स्वरोजगार और छोटे व्यापारियों को केंद्र की मोदी
सरकार पेंशन की गारंटी देती है। इय योजना का लाभ लेने के लिए इस सेक्टर से जुड़े लोगों
को सरकार की योजना प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना से जुड़ना होगा। इस योजना में
उम्र के मुताबिक 55 से 200 रुपये तक महीना देना होता है। 60 साल के बाद आपको हर महीने
3,000 रुपये पेंशन देने की गारंटी सरकार देती है।
कोविड
की शुरुआत के बाद यू.के. के वित्तीय सेवा कर्मचारीयों का वेतन 31% बढ़ा
यू.के.
के वित्तीय सेवा कर्मचारी कोविड महामारी की शुरुआत के बाद दुनिया के बाकी हिस्सों की
तुलना में अपने वेतन में दोगुनी वृद्धि से खुश हैं। हालांकि, इससे अमीर और गरीब के
बीच के अंतर बढ़ रहा है, जबकि देश के जीवन यापन स्तर में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही
है। फरवरी में हुई गणना में औसत मासिक वेतन में 31% की बढ़ोत्तरी दिखी थी, जो सभी सेगमेंट
में प्रचलित 14% की दर से ऊपर है।
एमेजॉन
ने भारतीय MSME निर्यात लक्ष्य को 2025 तक दोगुना करने का एलान किया
ई-कॉमर्स
कंपनी एमेजॉन ने बुधवार को अपने वैश्विक बिक्री कार्यक्रम के तहत सूक्ष्म, लघु और मध्यम
उद्यमों (MSME) से 'मेड इन इंडिया' सामान के अपने संचयी निर्यात लक्ष्य को दोगुना कर
20 अरब डॉलर करने की घोषणा की। एमेजॉन की ओर से भारतीय सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अमित
अग्रवाल ने कहा, जनवरी 2020 में हमने अपने वैश्विक बिक्री कार्यक्रम के साथ 2025 तक
भारत से 10 अरब डॉलर के संचयी निर्यात का लक्ष्य रखा था।
मोटोजीपी
ने टाटा कम्युनिकेशन के साथ रणनीतिक साझेदारी को किया मजबूत
टाटा
कम्युनिकेशंस ने 04 मई को एफआईएम मोटोजीपी वर्ल्ड चैंपियनशिप के वाणिज्यिक एवं टेलीविजन
अधिकार धारक डोर्ना स्पोर्ट्स के साथ अपने विशेष बहु-वर्षीय रणनीतिक सहयोग को और भी
मजबूत करने का वादा किया। साथ ही कहा यह कदम मोटोजीपी की करीबी रेसिंग और अविश्वसनीय
प्रतिस्पर्धा को दुनिया भर के लगभग आधे बिलियन घरों में लाएगा।
अब
तक इन चार बैंकों में FD पर बढ़ गई है ब्याज दरें
अब
तक देश के कई सारे बैंकों ने अपने FD रेट्स में बढ़ोतरी कर दी है। इन बैंकों की सूची
में एचडीएफसी, बैंक ऑफ बड़ौदा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और कोटक महिंद्रा शामिल है। स्टेट
बैंक ने 2 साल से अधिक अवधि के टर्म डिपॉजिट की ब्याज दरें बढ़ा दी हैं। 2 से 3 साल
की एफडी पर ब्याज दर 5.10 परसेंट से 5.20 परसेंट कर दिया गया है।
70
डॉलर प्रति बैरल से कम में रूस से तेल खरीदना चाहता है भारत
OPEC+
उत्पादकों के सौदे से होने वाले रिस्क को देखते हुए भारत रूसी तेल पर अधिक छूट प्राप्त
करने पर विचार कर रहा है। भारत का लक्ष्य रूसी कार्गो को डिस्ट्रीब्यूशन बेसिस पर
70 डॉलर प्रति बैरल से कम पर प्राप्त करना है। जबकि ग्लोबल बेंचमार्क ब्रेंट वर्तमान
में 108 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। भारत के सरकारी और निजी रिफाइनर पहले
ही युद्ध के बाद से 40 मिलियन बैरल रूसी क्रूड खरीद चुके हैं।
आरबीआई
के नए फैसले से ब्याज दरो में होगी वृद्धि
आरबीआई
गवर्नर शक्तिकांत दास ने रेपो रेट को 4% से बढ़ाकर 4.40% किए जाने का ऐलान किया। गिरावट
और ठहराव के बाद जब ब्याज दर में दोबारा इजाफे की शुरुआत होती है तो सबसे पहले कम या
मध्यम अवधि के लोन पर ब्याज दर में इजाफा देखने को मिलता है। वहीं, लंबी अवधि की ब्याज
दरों में थोड़ी देरी से वृद्धि देखने को मिलता है।
इस
साल डिलीवरी में 10% तक की होगी वृद्धि: वोक्सवैगन
वर्ष
की दूसरी छमाही के दौरान वोक्सवैगन एजी द्वारा अर्धचालकों में कमी देखी गई है। महीनों
की भरपाई के लिए कार निर्माता को भी उत्पादन में वृद्धि की उम्मीद है। हालांकि शुरुआती
तीन महीनों के दौरान उत्पादन में 12% की गिरावट के बाद, वोक्सवैगन ने भरोसा दिया है
कि इस साल डिलीवरी में 10% तक की वृद्धि होगी।
प्रकाश
इंडस्ट्रीज का शुद्ध मुनाफा 63.91% बढ़कर 52.73 करोड़ रुपये हो गया
वित्त
वर्ष 2022 के चौथी तिमाही में प्रकाश इंडस्ट्रीज की कुल आय 36.41% बढ़कर 1158.96 करोड़
रुपये हो गया। जो 31 दिसंबर, 2021 को समाप्त तिमाही के दौरान कंपनी का आय 849.61 करोड़
रुपये था इसी तरह कंपनी का शुद्ध मुनाफा 63.91% बढ़कर 52.73 करोड़ रुपये हो गया। जो
वित्त वर्ष 2021 के समाप्त तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 51.66 करोड़ रुपये था।
इस
साल SEC के मुकदमे को सुलझाया जा सकता है: रिपल सीईओ
रिपल
के सीईओ ब्रैड गारलिंगहाउस के अनुसार, यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) के
साथ लगभग दो साल का विवाद समाप्त होने जा रहा है। ब्रैड ने कहा कि मुकदमा साल के अंत
से पहले समाप्त हो सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि यह मामला क्रिप्टो दुनिया में एक
महत्वपूर्ण मिसाल कायम करेगा।
मार्च
2022 में रामकृष्ण फोर्ज की शुद्ध बिक्री में हुई 38.1% की वृद्धि
रामकृष्ण
फोर्ज की शुद्ध बिक्री मार्च 2022 में सालाना आधार पर 38.1% बढ़कर 718.72 करोड़ रुपये
हो गई, जो मार्च 2021 में 520.44 करोड़ रूपये थी। कंपनी का तिमाही शुद्ध लाभ सालाना
आधार पर 147.66% बढ़कर मार्च 2022 में 83.93 करोड़ रुपये रहा, जो मार्च 2021 में
33.89 करोड़ रूपये था। इसका EBITDA 37.79% बढ़कर मार्च 2022 में 149.52 करोड़ रुपये
रहा, जो मार्च 2021 में 108.51 करोड़ रूपये था।
एरिस
लाइफसाइंसेस ने ओकनेट हेल्थकेयर का 650 करोड़ रुपये किया अधिग्रहण
एरिस
लाइफसाइंसेस ने मुंबई की दवा कंपनी ओकनेट हेल्थकेयर का 650 करोड़ रुपये में अधिग्रहण
किया है। एरिस लाइफसाइंसेस ने बुधवार यानी 4 मई को अपने एक बयान में बताया कि यह अधिग्रहण
शेयर खरीद समझौते के जरिए पूरा होगा और उसके बाद ओकनेट उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी
कंपनी बन जाएगी। ओकनेट त्वचा विज्ञान और सौंदर्य प्रसाधन उत्पादों का एक जानामाना ब्रांड
है।
सोने
की चमक हुई कम, जानिए क्या है आज चांदी का भाव
सर्राफा
मार्केट में सोने-चांदी के रेट में आज बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। शादी का मौसम
के बावजूद सोना और चांदी की कीमतें लगातार कम हो रही हैं। आज सर्राफा बाजारों में सोमवार
के बंद भाव के मुकाबले 24 कैरेट शुद्ध सोना 336 रुपये सस्ता होकर 51000 रुपये प्रति
10 ग्राम के रेट से खुला, जबकि चांदी के रेट में 474 रुपये की गिरावट आई है।
झुनझुनवाला
पोर्टफोलियो में शामिल होते ही बढ़ा शेयर का भाव
सोमवार
को शेयर बाजार के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल शेयर इंडियन होटल्स
कंपनी लिमिटेड (IHCL) में जबरदस्त तेजी देखी गई। कंपनी के शेयर नए रिकार्ड पर पहुंच
गए। इंडियन होटल के शेयर शुरुआती कारोबार के दौरान दो रुपये प्रति शेयर ऊपर चढ़कर
268.95 रुपये के नए लाइफ टाइम हाई प्राइस पर पहुंच गई थी। पिछले एक साल में यह शेयर
लगभग 105 से 265 रुपये के स्तर तक बढ़ गया है।
Q4
में महिंद्रा एंड महिंद्रा की शुद्ध बिक्री में आई 4.52% की गिरावट
महिंद्रा
एंड महिंद्रा (M&M) फाइनेंशियल सर्विसेज ने अपने समेकित तिमाही आंकड़ों को जारी
कर दिया है। वित्त वर्ष 2022 के चौथी तिमाही (Q4) में कंपनी की शुद्ध बिक्री
2,865.08 करोड़ रुपये रही। जो वित्त वर्ष 2021 के इसी तिमाही में 3,000.56 करोड़ रुपये
से 4.52% कम है। वहीं मार्च 2022 के समाप्त तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा
623.78 करोड़ रुपये रहा।
KEC
International के शुद्ध लाभ में आई 42.34% की गिरावट
KEC
International का शुद्ध लाभ मार्च 2021 को समाप्त पिछली तिमाही के दौरान 194.30 करोड़
रुपये की तुलना में मार्च 2022 में 42.34% गिरकर 112.04 करोड़ रुपये हो गया। मार्च
2022 को समाप्त तिमाही में कंपनी की बिक्री भी 1.97% घटकर 4274.78 करोड़ रुपये हो गई,
जबकि मार्च 2021 में यह 4360.54 करोड़ रुपये थी।
65
रुपये के नीचे आया Zomato के शेयर का भाव, नया ऑल टाइम लो
Zomato
के स्टॉक ने 16 नवंबर 2021 में अपना ऑल टाइम हाई 169 रुपये का लेवल लेवल टच किया था।
उसके बाद से इसमें लगातार गिरावट देखने को मिली रही है। 4 मई के ट्रेडिंग सेशन में
BSE पर स्टॉक ने अपना नया 52 हफ्ते का नया लो बनाया है। कारोबारी सत्र में शेयर का
भाव 65 रुपये के नीचे 64.60 पर आ गया है। बीते 5 दिन में यह शेयर 18% से ज्यादा टूट
चुका है। 2022 में अब तक निवेशकों की 55% वेल्थ डूब चुकी है।
टाटा
पावर रिन्यूएबल ने गुजरात में 120 MW की सौर परियोजना को असाइन किया
टाटा
पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड द्वारा गुजरात के मासेनका में 120 मेगावाट(MW) की सौर
परियोजना को असाइनको असाइन किया है। इस परियोजना से गुजरात सरकार के लिए सालाना
305247 मेगावाट बिजली उत्पन्न होने की संभावना है। इस स्थापना के साथ, लगभग 3.81 लाख
मॉड्यूल का उपयोग किया गया है और यह परियोजना प्रति वर्ष 1.03 लाख टन CO2 की कटौती
करेगी।
Geberit
यूक्रेन में फिर से शुरू करेगा अपना कारोबार
Geberit
के सीईओ क्रिश्चियन बुहल ने बुधवार यानी को कहा कि कंपनी यूक्रेन में अपने कारखाने
में उत्पादन फिर से शुरू करेगा, जिसे रूस के देश पर आक्रमण के बाद अस्थायी रूप से बंद
कर दिया गया था। बुहल ने कहा कि हमने निम्न स्तर पर उत्पादन फिर से शुरू करने का फैसला
किया है। हालांकि इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कंपनी सुरक्षा स्थिति की निगरानी करना
जारी रखेगी।
एवरेडी
के शेयरधारकों ने MD के रूप में सुवामोय साहा की नियुक्ति को दी मंजूरी
एवरेडी
इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड ने बुधवार को घोषणा की है कि उसके शेयरधारकों ने मैनेजिंग
डायरेक्टर(MD) के रूप में सुवामय साहा की नियुक्ति पर सहमति दी है। उनका कार्यकाल तीन
वर्ष का होगा। इस पद पर वह अमृतांशु खेतान का स्थान लेंगे। उनकी नियुक्ति प्रस्ताव
पर 99.16% शेयरधारकों ने पक्ष में वोट दिया। बैटरी और फ्लैशलाइट निर्माता एवरेडी ने
यह कदम आदित्य खेतान और अमृतांशु खेतान के इस्तीफे के बाद उठाया है।
रेपो
रेट को लेकर RBI गवर्नर शक्तिकांता दास दोपहर 2 बजे जारी करेंगे बयान
भारतीय
रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास बुधवार यानी चार मई 2022 को दोपहर 2 बजे
बयान जारी करेंगे। इस बात की जानकारी RBI ने ट्वीट करके दी है। आरबीआई गवर्नर का यह
बयान ऐसे समय में आ रहा है जब मुद्रास्फीति बढ़ गई है और आरबीआई के लक्ष्य 6 फीसदी
के ऊपर बनी हुई है। रिपोर्ट्स की मानें तो दास रेपो रेट में बढ़ोतरी का एलान कर सकते
हैं।
एक्सपर्ट्स
ने इन मिडकैप सेक्टर में निवेश को लेकर दी सलाह
शेयर
बाजार में पैसा लगाने के लिए दमदार शेयरों को चुनना और अच्छी रिटर्न देने वाले स्टॉक
में पैसा लगाना जरूरी है। इसलिए, मार्केट एक्सपर्ट्स ने मिडकैप सेक्टर के इन शेयरों
को खरीदने की सलाह दी है। एक्सपर्ट रजत बोस ने AYM Syntex, NOCI और Chalet Hotels में
निवेश को लेकर राय दिया है। एक्सपर्ट संदीप जैन ने Shiva Texyarn Ltd, Kriti
Industries और Kothari Sugar में निवेश को लेकर राय दिया है।
LIC
आईपीओ को लेकर क्या कह रहे हैं बड़े ब्रोकरेज हाउस
देश
का सबसे बड़ा आईपीओ(LIC IPO) अब खुल चुका है। पिछले दो महीने से लगातार चर्चा में बने
इस IPO में पैसा लगाने के लिए निवेशकों के पास केवल 9 मई तक का वक्त है। इस IPO में
निवेश करने को लेकर कई ब्रोकरेज हाउस सकारात्मक रुख दिखा रहे हैं। इस सूची में शेयर
खान, निर्मल बंग सिक्योरिटीज, आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स, एंजेल वन और ब्रोकरेज
हाउस जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज शामिल है।
========================================================================
उत्तर कोरिया की परमाणु समस्याओं को हल करने में चीन कर सकता है मदद
बीजिंग के कोरियाई अफेयर्स के मुताबिक, उत्तर कोरिया की परमाणु समस्याओं को हल करने में चीन महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। कोरियाई अफेयर्स का यह बयान उत्तर कोरिया द्वारा अपने न्यूक्लियर फोर्स को तेज गति से विकसित करने की प्रतिबद्धता जाहिर करने के एक हफ्ते बाद आया है। गौरतलब है कि उत्तर कोरिया ने साल 2017 के बाद अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) का परीक्षण फिर से शुरू किया है।
Ola Electric ने टू-व्हीलर बिक्री के मामले में कई दिग्गजों को पीछे छोड़ा
Ola Electric ने भारत के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में बिक्री के मामले में टॉप पर जगह बना ली है। करीब 5 महीने पहले इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में कदम रखने वाली Ola Electric ने आग लगने की घटनाओं के बाद भी कई दिग्गज कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है। इस महीने ओला ने 12,683 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे हैं जो मार्च की तुलना में 39% अधिक है। वहीं हीरो इलेक्ट्रिक के टू-व्हीलर की बिक्री में 50% गिरावट आई है।
शेयरों के लिए मूवी स्टूडियो को बिटकॉइन में मिले 10 मिलियन डॉलर
एसईसी के रिकॉर्ड के अनुसार यूटा स्थित एक फिल्म स्टूडियो एंजेल स्टूडियोज ने अपनी ट्रेजरी में बिटकॉइन के रूप में 10.6 मिलियन डॉलर जोड़े है। लेनदेन अक्टूबर में स्टॉक बिक्री के जरिए हुआ था। कंपनी ने 18 अक्टूबर 2021 को अपने क्लास ए कॉमन स्टॉक के 1,685,392 शेयरों को 9.28 डॉलर की औसत कीमत पर बेचा। दस्तावेजों के अनुसार शेयरों का आदान-प्रदान 4,999,993 डॉलर नकद और 10,649,895 डॉलर बिटकॉइन में किया गया।
क्रिप्टोकरेंसी है बिल्कुल abstract art की तरह- केन ग्रिफिन
सिटाडेल सिक्योरिटीज के संस्थापक केन ग्रिफिन ने क्रिप्टोकरेंसी की तुलना 'abstract art' से करते हुए कहा कि दोनों की कीमत इन्हें देखने वाले तय करते हैं। 2 मई यानी सोमवार को उन्होंने कहा कि वह अपनी कंपनी को क्रिप्टोकरेंसी के बाजार में लाने का विचार कर रहें हैं। बकौल ग्रिफिन, कंपनी का लक्ष्य क्रिप्टो बाजार को तरलता प्रदान करना और एक एक्सचेंज का निर्माण करना होगा।
BMW MINI ने कार के प्रोडक्शन पर लगाई रोक, जानें वजह
लग्जरी कार निर्माता कंपनी BMW MINI ने अपने सभी मैनुअल ट्रांसमिशन वाहनों के प्रोडक्शन पर अस्थाई रूप से रोक लगाने का फैसला किया है। यह फैसला सप्लाई चेन में आ रही दिक्कतों को देखते हुए लिया गया है, ताकि डिमांड और प्रोडक्शन के अंतर को कम किया जा सके। कंपनी का कहना है कि जब हालात सामान्य हो जाएंगे तो प्रोडक्शन फिर से शुरू कर दिया जाएगा। फिलहाल कंपनी इलेक्ट्रिक कार उत्पान पर फोकस कर रही है।
डिजिटल एसेट प्लेटफॉर्म Bakkt ने ग्लोबल पेमेंट्स के साथ की साझेदारी
डिजिटल एसेट प्लेटफॉर्म Bakkt ने सोमवार को ग्लोबल पेमेंट्स के साथ गठबंधन की घोषणा की है। यह गठबंधन क्रिप्टोक्यूरेंसी उपयोग के मामलों को विकसित करने पर काम करेगा। बैंक कार्ड ग्राहकों द्वारा पेश किए जाने वाले ग्राहक वफादारी कार्यक्रमों में कंपनियां अपने ग्राहकों को क्रिप्टो रिडेम्पशन से सक्रिय करना शुरू करेगी। यह साझेदारी मल्टीनेशनल मर्चेंट पेमेंट को भी स्वीकृति करेगी।
ऑस्ट्रेलिया द्वारा ब्याज दरें बढ़ाने से ऊंचाई पर पहुंची करेंसी
ऑस्ट्रेलियाई केंद्रीय बैंक के ब्याज दरों को 25 आधार अंकों से बढ़ाकर 0.35% करने का निर्णय लेने के बाद ऑस्ट्रेलिया की तीन साल की यील्ड 15 बेसिस अंक बढ़कर 2.97% हो गई जो कि अप्रैल 2014 के बाद से सबसे अधिक है और घोषणा के बाद दस साल की यील्ड 3.36% की चढ़ गई। 70.92 अमेरिकी सेंट पर व्यापार करने के लिए लाभ का हिस्सा देने से पहले ऑस्ट्रेलियाई डॉलर 1.4% तक बढ़ गया।
ऑस्ट्रेलिया की केंद्रीय बैंक ने मुख्य नकद दर में की बढ़ोत्तरी
ऑस्ट्रेलिया के केंद्रीय बैंक ने 3 मई को अपनी मुख्य नकद दर (cash rate) को 25 बेसिस प्वाइंट बढ़ाकर 0.35 फीसदी कर दिया। करीब 10 के साल के बाद बैंक ने अपनी मुख्य नकद दर में पहली बार बढ़ोत्तरी की है। आरबीए के गवर्नर फिलिप लोव ने कहा, "बोर्ड यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि ऑस्ट्रेलिया में मुद्रास्फीति समय के साथ सही टारगेट पर पहुंचे। इसके लिए आगे ब्याज दरों में और वृद्धि की आवश्यकता होगी।''
एलॉन मस्क ने ट्विटर के नए सीईओ की खोज कर ली है: रिपोर्ट
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीद चुके एलॉन मस्क ने कंपनी में छंटनी की तैयारी शुरू कर दी है। इसी बीच खबर आ रही है कि एलॉन मस्क के आने के बाद सबसे पहले कंपनी के सीईओ पराग अग्रवाल की नौकरी खतरे में है। रिपोर्ट के मुताबिक, मस्क ने ट्विटर के लिए एक नए सीईओ की खोज कर ली है। मस्क ने पिछले महीने ट्विटर के चेयरमैन ब्रेट टेलर से कहा था कि उन्हें ट्विटर के मौजूदा प्रबंधन पर भरोसा नहीं है।
11 मई को खुलकर 13 मई को बंद हो सकता है डेल्हीवरी का आईपीओ
लॉजिस्टिक्स एंड सप्लाई चेन स्टार्टअप- डेल्हीवरी का आईपीओ 11 मई को सब्सक्रिप्शन के लिए लॉन्च और 13 मई को बंद होने की उम्मीद है। पब्लिक इश्यू का एलॉटमेंट 19 मई को होगा और शेयरों को डीमैट खाते में 23 मई को जमा किया जाएगा। फर्म की शुरुआत 24 मई को होने की उम्मीद है। विशेष रूप से डेल्हीवरी ने अपने कुल इश्यू का आकार पहले बनाई गई योजना के 7,460 करोड़ रुपये से घटाकर 5,235 करोड़ रुपये कर दिया है।
अडानी विल्मर ने बासमती चावल ब्रांड कोहिनूर का अधिग्रहण किया
देश की सबसे बड़ी फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स निर्माता अडानी विल्मर लिमिटेड ने अमेरिकी दिग्गज मैककॉर्मिक से पैकेज्ड फूड ब्रांड कोहिनूर का अधिग्रहण किया है। इस सौदे में प्रीमियम बासमती चावल ब्रांड के अलावा चारमीनार और ट्रॉफी जैसे इसके अम्ब्रेला ब्रांड भी शामिल हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 115 करोड़ रुपये है। कंपनी अपने खाद्य कारोबार का तेजी से विस्तार करने में जुटी है।
ट्विटर पर एलॉन मस्क के आधे से ज्यादा फॉलोअर्स हैं फर्जी- रिपोर्ट
ऑनलाइन ऑडिटिंग टूल स्पार्कटोरो के आंकड़ों के मुताबिक, ट्विटर पर एलॉन मस्क के 87.9 मिलियन फॉलोअर्स में से लगभग 48% फर्ज़ी हैं। बकौल स्पार्कटोरो, ये अकाउंट्स स्पैम, बॉट्स या प्रोपेगेंडा हो सकते हैं। बता दें कि, एलॉन मस्क के ट्विटर पर लगभग 90 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जिसके कारण उन्हें सबसे लोकप्रिय यूजर की कैटेगरी में आठवां स्थान मिला हुआ है।
ईवी बैटरी बनाने पर 3 बिलियन डॉलर से अधिक खर्च कर सकता है अमेरिका
अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार बिडेन प्रशासन इलेक्ट्रिक वाहन बैटरी निर्माण को फंड करने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर की फंडिंग में 3 बिलियन डॉलर से अधिक वितरित कर सकता है। बाइडेन 2030 तक बेचे गए वाहनों में से आधे इलेक्ट्रिक होने की इच्छा रखते हैं। इसके अतिरिक्त कैबिनेट ऊर्जा स्वतंत्रता की रक्षा और दीर्घकालिक मुद्रास्फीति के दबावों को कम करने के लिए उपायों को एक कदम के रूप में भी रख रही है।
एशियाई बाजारों में हुआ मिश्रित कारोबार
मंगलवार को एशियाई शेयर चीन जापान और कुछ अन्य देशों के बाजारों के साथ मिले-जुले कारोबार के साथ छुट्टियों के लिए बंद हुए। इंफ्लेशन पर अंकुश लगाने के लिए अमेरिकी फेडरल रिजर्व के कदमों पर निवेशक करीब से देख रहे हैं। उम्मीद है कि शीर्ष बैंक अल्पकालिक ब्याज दरों को सामान्य राशि से दोगुना बढ़ा देंगे। हांगकांग का हैंग सेंग 0.1% बढ़कर 21,114.25 और दक्षिण कोरिया में कोस्पी 0.2% बढ़कर 2,693.38 पर पहुंच गया।
IOCL की अपडेट में क्या है आज पेट्रोल-डीजल का हाल
तेल की कीमतों में आज फिर से कोई बदलाव नहीं हुआ है। सुबह जारी किए गए रेट्स के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 96.67 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) के ताजा अपडेट के मुताबिक, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई समेत अन्य महानगरों में भी आज पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं।
========================================================================
Q4 परिणाम के बाद निवेशकों को इंडसइंड बैंक के शेयरों के साथ क्या करना चाहिए
एक साल पहले लिस्ट हुई 926.07 करोड़ रुपये की तुलना में लेंडर ने 1400.5 करोड़ रुपये के समेकित PAT में सालाना आधार पर 51.2% का सुधार पोस्ट करने के बाद इंडसइंड बैंक का स्टॉक 2 मई को उछल गाया। इसके बाद, सीएलएसए ने इंडसइंड बैंक पर 1200 रुपये प्रति शेयर के लक्ष्य के साथ खरीद कॉल बरकरार रखी। इसी तरह मॉर्गन स्टेनली ने ओवरवेट रेटिंग रखी और टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 1300 रुपये प्रति शेयर कर दिया।
शेयर जो कि एक साल में दिला सकते हैं 33% तक का रिटर्न
वैश्विक बाजारों में जारी उतार-चढ़ाव के बीच घरेलू बाजार भी उठापटक जारी है। ऐसे में घरेलू ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने कुछ शेयरों के बारे में बताया है जो कि एक साल में लगभग 33% तक का मुनाफा दे सकते हैं। इनमें आईईएक्स: लक्ष्य: 285रु, रिटर्न: 33%| केपीआर मिल्स: लक्ष्य: 815रु, रिटर्न: 29%| एसबीआई लाइफ: लक्ष्य: 1,400रु, रिटर्न: 27%| सिंजिन इंटरनेशनल: लक्ष्य: 730रु, रिटर्न: 17% शामिल हैं।
बदलते परिदृश्य के साथ चलना IBC के लिए महत्वपूर्ण: राव इंद्रजीत
कंपनी मामलों के राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा है कि दिवाला एवं ऋणशोधन अक्षमता संहिता (IBC) के लिए बदलते परिदृश्य के साथ चलना महत्वपूर्ण होगा क्योंकि यह ऋणदाताओं में जिम्मेदाराना व्यवहार लाने का सबसे कारगर साधन बन सकता है। उन्होंने यह भी कहा, ‘‘अभी तक इस कानून की यात्रा उत्कृष्ट रही है और आगे बढ़ते हुए बदलते परिदृश्य के साथ चलना अहम होगा। अन्य चीजों की तरह इसमें भी सुधार होते रहना चाहिए।''
आज और कल इन शहरों में रहेगी बैंकों में छुट्टी
महीने की शुरुआत ही बैंक की छुट्टी के साथ हुई है। कल 1 मई को रविवार होने के कारण बैंक बंद थे और आज और कल दो दिन कई राज्यों में त्योहारों के चलते बैंकों में छुट्टी रहेगी। आज कोच्चि और तिरुवनन्तपुरम में ईद-उल-फितर के कारण से और कल 3 भगवान परशुराम जयंती/रमजान-ईद/बसावा जयंती/अक्षय तृतीया के कारण गुजरात, महराष्ट, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़, ओडिशा और कर्नाटक जैसे अन्य राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
इंट्राडे में तगड़ा मुनाफा कमाने के लिए चेक करें एक्सपर्ट्स की लिस्ट
सोमवार को शेयर बाजार की नकारात्मक शुरुआत के बाद मार्केट एक्सपर्ट्स ने उन शेयरों की लिस्ट बनाई है जिनसे कि इंट्राडे कारोबार में मुनाफा कमाया जा सकता है। इस लिस्ट में टाटा केमिकल्स, सीडीएसएल, हीरो मोटोकॉर्प, टाटा मोटर्स, जीई पावर इंडिया लिमिटेड और सूर्या रोशनी लिमिटेड शामिल हैं। एक्सपर्ट्स मानते हैं कि आज के कारोबार में इन शेयरों में निवेश करके मुनाफा कमाया जा सकता है।
बाजार से कमाना चाहते हैं मुनाफा? आज इन शेयरों पर लगाएं दांव
सोमवार को शेयर बाजार ने महीने की शुरुआत नकारात्मक रुख के साथ की है। आज बाजार लगभग 500 अंकों की गिरावट के साथ खुला है। ऐसे में निवेशकों की मदद के लिए बाजार विशेषज्ञों ने आज कुछ ऐसे शेयरों के बारे में बताया हैं, जिनमें निवेश करके आज मुनाफा कमाया जा सकता है। इन शेयरों में इंडसइंड बैंक, विप्रो, टाटा केमिकल्स और कैन फिन होम्स के शेयर शामिल हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि आज इनमें काफी हलचल देखी जाएगी।
टाटा कॉफी लिमिटेड का अगले एक साल में TCPL में होगा विलय
टाटा ग्रुप की दो कंपनी 'टाटा कॉफी लिमिटेड का 'टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (TCPL) में अगले 12-14 महीनें में विलय किया जाएगा। TCPL ने तालमेल और दक्षता सुधारने को लेकर टाटा कॉफी के सभी कारोबारों का अपनी या उसकी सहायक कंपनियों के साथ विलय करने की घोषणा की है। इस विलय योजना के तहत टाटा कॉफी के शेयरधारकों को उनके पास मौजूद प्रत्येक 10 इक्विटी शेयरों के एवज में TCPL के 3 इक्विटी शेयर मिलेंगे।
लाल निशान में खुला बाजार; निफ्टी 17,000 के नीचे (हीरो मोटोकॉर्प -1.97%)
कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच 02 मई को भारतीय बाजारों ने नकारात्मक शुरुआत की है। सुबह 09:16 बजे सेंसेक्स 483.39 अंक (0.85%) टूटकर 56,577.48 अंक और निफ्टी 14.70 अंक (0.85%) फिसलकर 16,957.80 अंकों पर खुला। आज 786 शेयरों में तेजी, 1,425 शेयरों में कमजोरी और 118 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखा गया है। निफ्टी पर गिरावट दर्ज करने वालों में हीरो मोटोकॉर्प, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा और ओएनजीसी शामिल रहें।
सोमावर को हरे निशान में क्रिप्टोकरेंसी, बिटकॉइन 0.23% गिरा
सोमवार को बिटकॉइन 42.15% मार्केट डॉमीनेन्स के साथ 31.51 लाख रुपये पर है। कॉइनमार्केटकैप के आंकड़ों के अनुसार पिछले दिन की तुलना में यह 0.23% गिरा है। पिछले 24 घंटों में वैश्विक क्रिप्टो मार्केट कैप 3.07% बढ़कर 1.74 ट्रिलियन डॉलर हो गया। जिसमें वैश्विक क्रिप्टोकरेंसी 2 मई की शुरुआत में हरे रंग में कारोबार कर रही थी। 24 घंटों में कुल क्रिप्टो मार्केट वॉल्यूम 1.53% गिरकर 81.96 बिलियन डॉलर हो गई है।
आज भी नहीं हुआ पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव
आज 02 मई को लगातार 26वें दिन तेल कंपनियों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों को अपरिवर्तित रखा है। इससे पहले पेट्रोल-डीजल की कीमतें 10 रुपये तक बढ़ चुकी है। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आखिरी बार 6 अप्रैल को 80 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी। जारी की गई मूल्य अधिसूचना के अनुसार दिल्ली में पेट्रोल 105.41 रुपये डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर के बहव से बिक रहा है।
सोमवार से लागू हो रहे नए मार्जिन नियमों से बढ़ सकती है ट्रेडिंग की लागत
सेबी द्वारा बाजार में लागू किए सख्त मार्जिन नियमों के साथ मई से व्यापारियों और दलालों के लिए धन लागत में वृद्धि होना तय है। इसे शुरू करने से मोंडा ब्रोकर एक क्लाइंट की नकदी का इस्तेमाल दूसरे की मार्जिन आवश्यकता के साथ अपनी मार्जिन आवश्यकता को पूरा करने के लिए नहीं कर सकते हैं, जबकि व्यापारियों को अपने फ्यूचर्स एंड ऑप्शनस मार्जिन की आवश्यकता का कम से कम 50% नकद में लाना होगा।
शीर्ष पांच कारक जो प्रभावित कर सकते हैं आज का कारोबार
सुबह 06:45 बजे एसजीएक्स निफ्टी 1% गिरकर 16,951.50 अंक पर था। चीन में लॉकडाउन बढ़ने और इंफ्लेशन क चिंताओ के कारण सोमवार को यूएस इक्विटी फ्यूचर्स में गिरावट आई। वेस्ट टेक्सास इंटरमिडीएट क्रूड 105 डॉलर/बैरल पर था। अप्रैल में टाटा मोटर्स के वाहनों की बिक्री वार्षिक आधार पर 74% बढ़कर 72,468 यूनिट्स पहुंच गई। चौथी तिमाही में विप्रो का रेवेन्यू तिमाही आधार पर 2.69% बढ़कर 20,860 करोड़ रुपये हो गया।
देश के खिलौना बाजार में इस खिलौने की बढ़ी मांग, पूरी करने में लगे कारोबारी
देश भर के खिलौना बाजार में अचानक से बुलडोजर वाले खिलौनों की मांग तेजी से बढ़ गई है। अचानक से बढ़े इस मांग को पूरा करने में देश भर के खिलौना निर्माता और व्यापारी पूरी सक्रियता से जुट गए हैं। इस बातत की जानकारी कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया (CAT) ने एक प्रेस रिलीज जारी करके दी है। आपको याद दिला दें कि यूपी चुनाव के दौरान योगी आदित्यनाथ के कारण बुलडोजर काफी चर्चा में रहा था।
UP सरकार का किसानों को तोहफा, हर परिवार के सदस्य की नौकरी होगी सुनिश्चित
उत्तर प्रदेश (UP) में बढ़ती बेरोजगारी की समस्या को लेकर उठ रहे सवालों के बीच सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। UP सरकार ने राज्य के हर किसान परिवार को अगले 5 सालों में कम से कम एक सदस्य को रोजगार मुहैया कराने का लक्ष्य रखा है। इसके अलावा योगी सरकार का लक्ष्य आगामी 5 सालों में 2,10,000 उद्यमियों और किसानों को ट्रेनिंग देना है। वहीं सरकार 375 बड़ी फूड प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित करने की योजना बना रही है।
========================================================================
UPI के जरिये अप्रैल में रिकॉर्ड 9.83 ट्रिलियन रुपये का लेनदेन हुआ
भारत के प्रमुख डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) ने चालू वित्त वर्षकी शुरुआत सकारात्मक नोट पर की है, जिसमें 5.58 बिलियन लेनदेन अप्रैल में किए गए जो कि 9.83 ट्रिलियन रुपये की राशि के साथ है। यह स्थापना के बाद से लेनदेन की मात्रा और मूल्य दोनों मामले में भुगतान प्लेटफॉर्म के लिए एक उच्च रिकॉर्ड है। पिछले महीने UPI ने पहली बार 1 महीने में 5 बिलियन लेनदेन का आंकड़ा पार किया।
SBI ने कहा, कर्ज का समाधान करना दिवाला कानून का मुख्य उद्देश
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के मैनेजिंग डायरेक्टर जे स्वामीनाथन ने रविवार को कहा कि ऋणशोधन अक्षमता एवं दिवाला संहिता (IBC) का प्राथमिक उद्देश्य एक दबाव वाली कंपनी का समाधान करना है, लेकिन बकाया कर्ज की वसूली के प्रतिशत को भी ध्यान में रखा जाना चाहिए। स्वामीनाथन ने कहा कि दिवालिया कार्यवाही का सामना करने वाली कंपनियों का पैसा बकाया है और इसलिए वसूली भी एक अहम पहलू होना चाहिए।
सऊदी अरब ने पाकिस्तान को 8 अरब डॉलर की वित्तीय सहायता देने पर सहमति जताई
पाकिस्तान इन दिनों उच्च मुद्रास्फीति, घटते विदेशी मुद्रा भंडार, बढ़ते चालू खाते के घाटे जैसी आर्थिक चुनौतियों का सामना कर रहा है। सऊदी अरब नकदी की कमी से जूझ रहे पाकिस्तान की मदद के लिए आगे आया है। रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान को विदेशी मुद्रा भंडार मजबूत करने और अपनी अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने में मदद करने के लिए सऊदी अरब ने करीब 8 बिलियन डॉलर का पैकेज प्रदान करने पर सहमति व्यक्त की है।
सरकार ने कहा, भारत के पास सभी खाद्य तेलों का पर्याप्त भंडार उपलब्ध
सरकार ने कहा है कि इंडोनेशिया द्वारा पाम ऑयल निर्यात पर प्रतिबंध से उत्पन्न तत्काल संकट से निपटने के लिए भारत के पास खाद्य तेलों का पर्याप्त भंडार है। रविवार को जारी एक बयान में खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने बताया कि देश में फिलहाल करीब 2.1 मिलियन टन खाद्य तेल का भंडार है, जबकि अन्य 1.2 मिलियन टन निर्यात करने वाले देशों से मई में आने की उम्मीद है।
आईआरएस संगीता सिंह को CBDT के चेयरपर्सन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया
आईआरएस अधिकारी संगीता सिंह को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के चेयरपर्सन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। 30 अप्रैल को जे बी महापात्र अपने पद से सेवानिवृत्त हो गए हैं, जिसके बाद संगीता सिंह को उनका कार्यभार दिया गया है। वित्त मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आदेश के अनुसार, संगीता सिंह तीन महीने या नियमित चेयरमैन की नियुक्ति तक CBDT के चेयरपर्सन का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगी।
अप्रैल में पेट्रोल-डीजल की बिक्री मामूली बढ़ी, रसोई गैस सिलेंडर की मांग घटी
भारत में अप्रैल 2022 के दौरान पेट्रोल और डीजल की बिक्री में मामूली वृद्धि हुई। आंकड़ों के मुताबिक, सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों ने अप्रैल में 25.8 लाख टन पेट्रोल बेचे हैं जो मार्च 2022 की तुलना में अप्रैल 2.1 फीसदी की बढ़ोतरी को दर्शाता है। वहीं डीजल की मांग लगभग सपाट रही। अप्रैल में रसोई गैस एलपीजी की मांग लगातार बढ़ने की वजह से उसकी खपत में भी मासिक आधार पर 9.1 फीसदी की गिरावट आई।
अडानी ग्रुप के किस शेयर ने 7 साल में दिया 10,347 % से ज्यादा का रिटर्न ?
अडानी ग्रुप की कंपनी Adani Transmission Limited ने 7 साल में अपने निवेशकों को बड़ा रिटर्न (Stock return) देकर करोड़पति बना दिया है। 18 सितंबर 2015 को एनएसई पर 26.60 रुपये के स्तर वाला यह शेयर 29 अप्रैल (2022) को बढ़कर 2,779 रुपये पर पहुंच गया। इन सात साल में इस शेयर में पैसे लगाने वालों को करीब 10, 347 % से ज्यादा का रिटर्न मिला है।
दुनिया के सारे बिटकॉइन अगर 25 डॉलर में दिए जाएं तो भी मै नहीं लूंगा- बफेट
बर्कशायर हैथवे के चेयरमैन वॉरेन बफेट ने कहा है कि अगर उन्हें 25 डॉलर में दुनिया के सारे बिटकॉइन देने की पेशकश की जाए तो भी वह उन्हें नहीं लेंगे। दुनियां के छठे सबसे अमीर व्यक्ति बफेट ने कहा कि वह बिटकॉइन की जगह देश में खेती की जमीन या अपार्टमेंट खरीदना चाहेंगे। बकौल बफेट, बिटकॉइन में कुछ भी फिजिकल जैसा नहीं हैं।
बढ़ती लागत के बावजूद टाटा मोटर्स की बिक्री अप्रैल में 74 फीसदी बढ़ी
ऑटो दिग्गज टाटा मोटर्स लिमिटेड ने रविवार को घोषणा की है कि बढ़ती लागत के बावजूद अप्रैल 2022 में उसकी कुल बिक्री सालाना आधार पर 74 फीसदी बढ़कर 72,468 यूनिट हो गई। वहीं कंपनी ने अप्रैल 2021 में कुल 41,729 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की थी। ऑटोमेकर की कुल घरेलू बिक्री अप्रैल में सालाना आधार पर 81 प्रतिशत बढ़कर 71,467 हो गई। वहीं एक साल पहले इसी अवधि में टाटा मोटर्स की घरेलू बिक्री 39,401 यूनिट थी।
HDFC Limited ने होम लोन की ब्याज दर 0.05 प्रतिशत बढ़ाई
आवासीय ऋण (Home Loan) मुहैया कराने वाली कंपनी HDFC Limited ने 1 मई से अपनी बेंचमार्क ऋण दर को 0.05 प्रतिशत बढ़ा दिया है। कंपनी के इस कदम से कर्ज ले चुके मौजूदा ग्राहकों की मासिक किस्त (EMI) बढ़ जाएगी। हालांकि, नए ग्राहकों के लिए दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। गौरतलब है कि पिछले महीने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी अपनी ऋण दरों में वृद्धि की थी।
मारुति सुजुकी की बिक्री में कलपुर्जों की कमी के कारण 5.6 फीसदी गिरावट दर्ज
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया ने रविवार को अपनी कुल बिक्री में 5.6 फीसदी की गिरावट के साथ अप्रैल में 150,661 यूनिट बिक्री की सूचना दी। पिछले साल अप्रैल में कंपनी की बिक्री 159,691 यूनिट हुई थी। वहीं अप्रैल 2021 में बेची गई 1,42,454 कारों की तुलना में इसकी घरेलू बिक्री 7 फीसदी से अधिक घटकर 1,32,248 यूनिट हो गई। कंपनी ने कहा, कलपुर्जों की कमी से वाहनों के उत्पादन पर प्रभाव पड़ा।
एमजी मोटर इंडिया की बिक्री अप्रैल महीने में 22 प्रतिशत घटी
एमजी मोटर इंडिया की बिक्री अप्रैल (2022) महीने में 22 प्रतिशत घटकर 2008 यूनिट रह गई, जो इसी वर्ष की समान अवधि में 2565 यूनिट थी। कंपनी के अनुसार, दुनिया के विभिन्न हिस्सों में अचानक नए कोविड लॉकडाउन की वजह से ग्लोबल सप्लाई चेन में बाधा आई, जिससे प्रोडेक्शन प्रभावित हुआ। एमजी मोटर इंडिया के मुताबिक, हेक्टर, एस्टोर और ग्लोस्टर की बुकिंग के मामले में ग्राहकों से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।
अप्रैल महीने में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की बिक्री 57 प्रतिशत बढ़ी
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) की बिक्री अप्रैल में 57 प्रतिशत बढ़कर साथ 15,085 इकाई पर पहुंच गई। वहीं, पिछले साल अप्रैल में कंपनी ने डीलरों को 9,600 गाड़ियों को भेजा था। टीकेएम के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट सेल्स और मार्केटिंग अतुल सूद ने कहा, ''अप्रैल, 2021 की तुलना में इस साल हमारी बिक्री 57 प्रतिशत बढ़ी है। फॉर्च्यूनर, लेजेंडर और कैमरी हाइब्रिड के लिए बड़ी संख्या में बुकिंग मिल रही हैं।'
चिप कंसोर्टियम ISMC ने कर्नाटक के साथ 3 अरब डॉलर के सेमीकंडक्टर सौदे किए
कर्नाटक द्वारा राज्य में सेमीकंडक्टर निर्माण संयंत्र स्थापित करने के लिए चिप कंसोर्टियम ISMC के साथ 3 अरब डॉलर के समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं। अबू धाबी स्थित नेक्स्ट ऑर्बिट वेंचर्स और इजराइल के टॉवर सेमीकंडक्टर ने मिलकर ISMC नाम का एक ज्वाइंट वेंचर बनाया है। वहीं अधिकारियों ने बताया कि इसे फिलहाल अमेरिकी चिप दिग्गज इंटेल कॉर्पोरेशन द्वारा अधिग्रहित किया जा रहा है।
अप्रैल महीने में स्कोडा ऑटो की बिक्री पांच गुना बढ़ी
स्कोडा ऑटो की बिक्री अप्रैल महीने में पांच गुना बढ़कर 5152 यूनिट पर पहुंच गई है। एक साल पहले इसी महीने में कंपनी ने 961 वाहन बेचे थे।स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर जैक होलिस ने कहा, ''यह काफी खुशी की बात है कि सेडान की वजह से कंपनी बिक्री के मामले में लगातार नई ऊंचाइयों को छू रही है। स्लाविया मॉडल काफी सफल है। वहीं कुशाक एसयूवी को भी रोज नया 'घर' मिल रहा है।''
Post a Comment