आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड 2022 | Ayushman Bharat Arogya Card


 आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड 2022 | Ayushman Bharat Arogya Card

आयुष्मान भारत योजना को सरकार द्वारा देश के प्रत्येक नागरिक को स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुरू किया गया था। आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से, 5 लाख रूपए तक का स्वास्थ्य बीमा लाभार्थियों को दिया जाता है। आयुष्मान भारत जन अरोग्या योजना से लाभान्वित होने के लिए, सभी आवश्यकताओं को पूरा करने वाले नागरिकों को पंजीकरण कराना पड़ता है उसके बाद उन्हें आयुष्मान भारत गोल्ड कार्ड दिया जाता है। अस्पताल में इस कार्ड को दिखाकर, लाभार्थियों को 5 लाख रुपये तक की मुफ्त इलाज की सुविधा मिल जाती है। इस लेख के द्वारा आपको आयुष्मान भारत अरोग्या कार्ड का पूरा विवरण दिया जाएगा। इसके अलावा, आयुष्मान भारत योजना से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी दी जायेगी  । तो चलिए जानते हैं कि आयुष्मान भारत कार्ड 2022  प्राप्त करने के लिए सभी जानकारी विस्तार में ।

आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड 2022 

आयुष्मान भारत योजना को इस देश के प्रत्येक गरीब व्यक्ति को लाभान्वित करने के लिए उपलब्ध कराया जाता है, यह गोल्ड कार्ड केवल उन लोगों के लिए उपलब्ध होगा जिनके नाम आयुष्मान भारत सुविधा प्राप्तकर्ता की सूची में आएंगे। जो लोग भी आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनवाने में इच्छुक है वह लोग अपने आस पास के किसी भी सेवा केंद्र में जा कर इसके लिए आवेदन कर सकते है 

आयुष्मान भारत योजना के लाभ सीधे पंजीकृत अस्पताल से प्राप्त किए जा सकते हैं

आयुष्मान भारत जन अरोग्या योजना कुछ मानदंडो पर आधारित योजना है जिसमें लाभार्थियों को लाभ के लिए पंजीकरण कराने की आवश्यकता नहीं है।आयुष्मान भारत कार्ड धारक किसी भी सूचीबद्ध अस्पताल में जा कर अपना इलाज करवा सकते और जिसके लिए 5 लाख तक के इलाज करवाने पर आपको कोई भी पैसा नहीं देना होगा आपका पूरा इलाज कैशलेस होगा। 

आयुष्मान भारत जन अरोग्या कार्ड धारक को ह्रदय कैंसर मधुमेह जैसी कई अन्य के लिए वित्तीय सहायता दी जाती है यह जानकारी 2021-22 के दौरान सरकार द्वारा विस्तृत परियोजना रिपोर्ट में प्रदान की गई थी, कैंसर की रोकथाम और नियंत्रण, मधुमेह, हृदय रोग और स्ट्रोक के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पर्याप्त धार राशि भी उपलब्ध करा दी गई है।

हरियाणा में आयुष्मान भारत पखवारा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है

जैसा कि आप जानते हैं कि आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से, आयुष्मान भारत योजना के लिए जरुरी मानदंडो को पूरा करने वाले नागरिको प्रति वर्ष 500,000/- ( 5 लाख ) तक का मुफ्त इलाज कराने की सुविधा दी जाएगी तथा सितंबर 2021 को, आयुष्मान भरत योजना की आवश्यकताओं को पूरा करने वाले सभी नागरिकों को हरियाणा सरकार द्वारा आयुष्मान भारत पखवाड़ा के तहत अपना आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कहा गया है। 

15 सितंबर 2021 से 30 सितंबर 2021 तक हरियाणा में आयुष्मान भारत पखवारा कार्यक्रम किया जा रहा है। जहां राज्य में आवश्यकताओं को पूरा करने वाले नागरिक अटल सेवा केंद्र या सरकारी या पंजीकृत निजी अस्पतालों से अपना आयुष्मान कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।

आयुष्मान भारत कार्ड बनवाने के लिए योग्य नागरिको को अपने परिवार का पहचान पत्र , राशन कार्ड तथा आधार कार्ड की फोटो कॉपी जमा करानी होगी। आयुष्मान भारत कार्ड बनवाने के लिए किसी भी नागरिक को कोई भी फीस नहीं देनी पड़ेगी यह कार्ड भारत सरकार की तरफ से बिलकुल मुफ्त में बना कर दिया जाएगा, अगर इस सम्बन्ध में आपको किसी भी तरह की  परेशानी आती है या किसी भी तरह की सहायता या जानकारी प्राप्त करना चाहते  तो कृपया 14555 पर संपर्क कर  है। 

जम्मू कश्मीर आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनाने वाले राज्यों और केंद्र शाषित प्रदेशो के शीर्ष पांच में आया 

बिछले 6 महीनो में लगभग 19 लाख आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड जम्मू कश्मीर में बनाये गए और जम्मू कश्मीर उन पांच शीर्ष के राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशो में शामिल हो गया जिनमे सबसे ज्यादा आयुष्मान भारत कार्ड बनाये गए। नेशनल हेल्थ अथॉरिटी ने इस बात की जानकारी दी है। कि यह योजना 26 दिसंबर को हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के माध्यम से जम्मू कश्मीर जन आरोग्य योजना के नाम से शुरू की गई  इस योजना में प्रत्येक परिवार को ₹500,000 तक का हेल्थ इंश्योरेंस दिया जाता है। वह सभी लाभ इस योजना के माध्यम से दिए जाएंगे जो आयुष्मान भारत योजना के द्वारा दिए जाते हैं।

जम्मू कश्मीर के सभी नागरिक इस योजना का लाभ ले सकते है चाहे वो सरकारी नौकरी करने वाले हो या पेंशन लेने वाले सभी को इस योजना का लाभ मिलेगा। इस योजना के अंतर्गत अस्पताल में भर्ती होने के तीन दिन पहले और पंद्रह दिन बाद तक के सभी खर्चो का पूरा प्रावधान दिया गया है 

आयुष्मान भारत आरोग्य कार्ड योजना के सभी लाभार्थी देश के 24000 पंजीकृत अस्पतालों में से किसी में भी अपना पूरा इलाज बिलकुल मुफ्त में करवा सकते है जिनमे से लगभग 226 अस्पताल जम्मू कश्मीर में है जिनकी निगरानी जम्मू कश्मीर के राज्यपाल के द्वारा की जाती है। आयुष्मान भारत अभियान को गांव गांव तक पहुंचाया गया है ताकि देश के सभी नागरिक इस महत्वपूर्ण योजना से जुड़ सके और इसका लाभ उठा सके।  

लगभग 9 लाख लाभार्थियों का सत्यापन आपके द्वार आयुष्मान अभियान के द्वारा किया गया 

इस अभियान के अंतर्गत लाभार्थियों का सत्यापन किया जाता है। उसके बाद उनका गोल्डन कार्ड बनाने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया जाता है गोल्डन कार्ड CSC सेंटर और UTIITSL सेंटर से भी प्राप्तकर्ता द्वारा नि: शुल्क प्राप्त किया जा सकता है।

अब आयुष्मान भारत कार्ड मुफ्त में बनाया जाएगा 

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आयुष्मान भारत योजना को 2017 में भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया था। इस योजना के तहत, लाभार्थियों को ₹ 500,000 ( 5 लाख ) तक का स्वास्थ्य बीमा दिया जाता है। इस योजना का लाभ 1 करोड़ 80  लाख से अधिक लाभार्थी  उठा रहे हैं। आयुष्मान भारत कार्ड के माध्यम से, लाभार्थी किसी भी पंजीकृत निजी अस्पताल में जा सकते हैं और अपना पूरा इलाज मुफ्त में करा सकते हैं। पहले आयुष्मान भारत कार्ड बनवाने के लिए लाभार्थी को 30 रुपये का भुगतान करना पड़ता था मगर अब आयुष्मान भारत कार्ड को कोई भी लाभार्थी बिलकुल मुफ्त में बनवा सकता है और इसके लिए किसी भी लाभार्थी को कोई भी भुगतान नहीं करना होगा। लेकिन अगर आप एक डुप्लिकेट कार्ड बनवाना चाहते हैं या आपको फिर से कार्ड को प्रिंट कराना है, तो आपको 15 रुपये भुगतान करना होगा। यह कार्ड बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के बाद प्राप्तकर्ता को दिया जाएग

सीएससी के साथ एनएचए का समझौता

राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण और CSC के बीच यह समझौता किया गया है। 

जहां यह तय किया गया है कि पहली बार आयुष्मान कार्ड बनाने पर 20 रुपये का भुगतान राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के द्वारा CSC को किया जाएगा। ताकि सिस्टम को और ज्यादा अच्छा किया जा सके। इस समझौते का एक यह उद्देश्य भी है कि आयुष्मान कार्ड को पीवीसी का बनाया जाये। यहाँ हम आपको ये बता दें कि आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठाने के लिए पीवीसी कार्ड बनाने के लिए बाध्य नहीं हैं। जिन लाभार्थियों के पास पुराना कार्ड है, उन्हें भी इस योजना का पूरा लाभ प्रदान किया जाएगा। पीवीसी कार्ड बनाने के लक्ष्यों में से एक यह है कि इसके माध्यम से अधिकारियों के लिए प्राप्तकर्ता की पहचान करना आसान है।

आयुष्मान भारत जन अरोग्या कार्ड 2022 pmjay.gov.in

भारत में बहुत से गरीब लोग जो अपनी बीमारी का इलाज नहीं करवा सकते क्योंकि वे आर्थिक रूप से कमजोर हैं और अपनी बीमारियों से लड़ते रहते हैं। उन लोगों के लिए, भारत सरकार ने सभी गरीबों के लिए आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड 2022 बनाने का आदेश दिया है। इस कार्ड के माध्यम से, वह अपनी सबसे बड़ी बीमारी का भी मुफ्त इलाज करवा सकते है, सरकार उन लोगों के लिए 5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा दे रही है। इस योजना के तहत लोग आसानी से अपना गोल्ड कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। आयुष्मान भारत गोल्ड कार्ड देश के हर ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में बनाया जा रहा है, जिन लोगों का गोल्ड कार्ड नहीं बना है, उन्हें जल्द से जल्द अपना गोल्ड कार्ड बनवा लेना चाहिए।

आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड (PMJAY) का उद्देश्य

सरकार का उद्देश्य देश के सभी गरीबो को यह PMJAY गोल्ड कार्ड प्रदान करना है,  ताकि देश के हर गरीब व्यक्ति को इस योजना के अंतर्गत 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जा सके और उन्हें आर्थिक रूप से मदद दी जा सके । जैसा कि आप जानते हैं कि आज भी भारत में हजारो लोग किसी न किसी बीमारी से पीड़ित हैं और उनके पास अपना इलाज कराने के लिए पैसे नहीं हैं, इन सभी समस्याओं को देखते हुए, केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना शुरू की है ताकि हर गरीब व्यक्ति को बीमारी से बचाया जा सके। इस योजना के तहत भारत में लगभग  10 करोड़ से अधिक गरीब परिवारों को हर साल स्वास्थ्य बीमा दिया जाता है।

पीएम जन अरोग्या योजना 2022

इस स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत, पहले 13 उपचार जैसे कि सर्जरी, डायग्नोसिस आदि को शामिल किया गया था मगर बाद में  इस योजना को बढ़ा कर पैकेज में 19 और उपचार जैसे की आयुर्वेदिक, होमोपाती, योग, वगैरा को भी सरकार द्वारा इसमें शामिल कर लिया गया हैं। इसके माध्यम से देश के सभी गरीब नागरिक इन सभी बीमारियों का इलाज गोल्ड कार्ड बनवा कर देस के किसी भी सरकारी या प्राइवेट अस्पतालों में निशुल्क करवा सकते है तो आप भी अपना गोल्ड कार्ड जल्द से जल्द बनवा लीजिये ताकि जरुरत पड़ने पर आप इसका लाभ उठा सके। 

Pradhanmantri Jan Arogya Card 2022 बनवाने के लिए नीचे दिए गए डाक्यूमेंट्स अनिवार्य है 

1.  आधार कार्ड

2.  मोबाइल नंबर

3.  राशन कार्ड

4.  पासपोर्ट साइज फोटो

आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड प्राप्त करने के लिए पात्रता की जांच  कैसे करे?

देश के जो लाभार्थी  Ayushman Bharat Golden Card सूची में  पात्रता के अनुसार  शामिल किये जाएंगे वही लोग जन आरोग्य गोल्डन कार्ड को डाउनलोड कर सकते है | हमने आपको नीचे पूरी प्रकिया दी हुई है उसे ध्यानपूर्वक पढ़े |

आयुष्मान भारत गोल्ड कार्ड को प्राप्त करने तथा पात्रता जांचने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया को अपनाये। 

पहले आयुष्मान भारत योजना की  Official Website पर जाये| 

1.   वेब पेज पर आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर ,और कैप्चा कोड को भरना है | 

2.  जेनेरेट OTP पर क्लिक करना है 

3.  आपके रजिस्टर्ड मोबाइल फ़ोन पर एक OTP आएगा |

4.  खाली बॉक्स में इस OTP को भरिये | इसके बाद आपके सामने कुछ विकल्प दिखाई देंगे जैसे

A.  नाम से

B.  मोबाइल नंबर से

C.  राशन कार्ड से

D.  RSBI URN से

वांछित विकल्प पर क्लिक करके अपना नाम खोजे इसके बाद पूछी  गयी सभी जानकारी भरिये | फिर आपके सामने परिणाम आपके स्क्रीन पर आ जाएगा |

आयुष्मान भारत गोल्ड कार्ड कैसे डाउनलोड करे?

भारत के लोग अपने आयुष्मान भारत के गोल्ड कार्ड का प्रिन्ट आउट जन सेवा केंद्र या  डीएम कार्यालय से ले सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको उसी एजेंट या सेवा केंद्र से संपर्क करना होगा जहा से आप ने अपने आयुष्मान भारत कार्ड बनवाया था.नीचे दी गई विधि का पालन करें।

आयुष्मान भारत गोल्ड कार्ड को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करें।

इसके लिए आपको आयुष्मान भारत की वेबसाइट  पर जा कर लॉग इन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा।

1.  फिर अगला पेज खुलने पर अपना आधार नंबर डाले और आगे बढे

2.  फिर अगला पेज खुलने  पर अपने अँगूढ़े के निशान को वेरीफाई करिये। 

3.  फिर अगला पेज खुलने पर आपको अप्रूवड बेनिफिशियरी के ऑप्शन पर क्लिक करना है

4.  इसके बाद आपके सामने एप्रूव्ड लाभार्थियों की लिस्ट आ जाएगी

5.  इस लिस्ट में अपना नाम ढूंढे और उसके सामने कन्फर्म प्रिन्ट पर क्लिक करें।

6.  फिर आप जन सेवा केंद्र के वेलेट पर पहुंच जाएंगे।

7.  उसके बाद सी एस सी वेलेट में अपना पासवर्ड भरें उसके बाद अपना वेलेट  पिन भरे अब आप होम पेज पर आ जाएंगे।

8. अब आपको लाभार्थी के आगे डाउनलोड का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करे और अपना आयुष्मान भारत गोल्ड कार्ड को डाउनलोड कर लें

आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड कैसे बनवाये?

आप अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र जाये और अपना नाम भारत आयुष्मान योजना की लिस्ट में ढूंढे  अगर आयुष्मान भारत की लिस्ट में आपका नाम आता है तो आप आयुष्मान भारत कार्ड बनवा सकते है। 

अब आपको आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए अपने जरुरी डॉक्युमेंट्स जैसे की रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर , आधार कार्ड की कॉपी , राशन कार्ड की कॉपी वगैरा वगैरा जन सेवा केंद्र में जमा करानी होगी 

सभी जरुरी डॉक्युमेंट्स जमा करने के बाद आपका पंजीकरण हो जाएगा और पंजीकरन होने के बाद आपको आपकी पंजीकरण आई डी दे दी जाएगी।  उसके बाद 10-15 दिनों में आपको आपका आयुष्मान भारत गोल्ड कार्ड जन सेवा केंद्र द्वारा दे दिया जाएगा। 

अब आपको इलाज के लिए किसी भी पंजीकृत सरकारी या निजी अस्पताल में जाना होगा और अपने सभी जरुरी डॉक्युमेंट्स जैसे की रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर , आधार कार्ड , राशन कार्ड, आदि को देना होगा फिर अस्पताल आपका नाम जन आरोग्य योजना की सूची में जांचेगा और आपका नाम जन आरोग्य सूची में आने पर आपको आपका आयुष्मान भारत कार्ड दे दिया जाएगा 

आपका गोल्ड कार्ड किसी और के नाम से जारी होने पर क्या करे ?

उदाहरण के लिए, आप सभी जानते हैं कि आयुष्मान भारत योजना देस में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगो को निशुल्क स्वास्थ लाभ देने के लिए शुरू की गई एक योजना है इसके अंतरगत आयुष्मान भारत योजना कार्ड धारक प्रत्येक व्यक्ति को सालाना 500000 ( 5 लाख )  तक का फ्री स्वास्थ बीमा दिया जाता है और इस योजना का पूरा खर्च केंद्र सरकार उठाती है इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको एक आयुष्मान भारत योजना गोल्ड कार्ड दिआ जाता है जिसको आप किसी भी पंजीकृत (रजिस्टर्ड) सरकारी या निजी अस्पताल में दिखा कर 5 लाख तक इलाज बिलकुल मुफ्त करा सकते है। 

किन्तु अगर किसी गलती या कारन वश आपका  गोल्ड कार्ड किसी और के नाम से जारी कर दिया गया तो आपको खबराने की जरुरत नहीं है आप तुरंत इस बात की पूरी जानकारी आयुष्मान भारत योजना के टोल फ्री नंबर पर संपर्क करके बता सकते है 

इस तरह की शिकायत को दर्ज कराने के लिए, आपके पास कोई प्रमाणित दस्तावेज का होना जरुरी  है। फिर आप इस टोल फ्री नंबर 180018004444 या  14555 पर  अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है।इसके अलावा, लाभार्थी योजना से संबंधित सभी डॉक्युमेंट्स लेकर जिला चिकित्सा अधिकारी प्रमुख के कार्यालय में भी जा सकते हैं। कार्यालय में आपको को अपनी शिकायत जिला कार्यान्वयन इकाई को प्रस्तुत करनी होगी। शिकायत मिलने पर इसकी जांच की जाएगी और आपके द्वारा दिए गए डॉक्युमेंट्स को भी वेरीफाई किया जाएगा उसके के बाद आपकी शिकायत सरकार को भेज दी जाएंगी। सरकार से अनुमति मिलने के बाद लाभार्थी किसी भी रजिस्टर्ड या जन सेवा केंद्र से अपना आयुष्मान भारत कार्ड ले सकता है। 

अस्पताल द्वारा पंजीकृत आयुष्मान भारत योजना से संबंधित जानकारी

स्वास्थ बीमा योजना कार्ड का लाभ उठाने के लिए आपको किसी भी तरह का रजिस्ट्रेशन नहीं करवाना है क्योकि इस योजना की पात्रता का आधार 2011 की जनगड़ना को बनाया गया है।  

इसका लाभ उठाने के लिए लाभार्थी को अपना कोई भी सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पहचान पत्र दिखाना होगा जैसे की मनरेगा कार्ड , मतदाता पहचान पत्र , आधार कार्ड वगैरह वगैरह दिखा सकते है और इस योजना का लाभ ले सकते है। 

इस योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध अस्पतालों की जानकारी प्राप्त करने के लिए लाभार्थी टोल फ्री नंबर का इस्तेमाल कर सकते है इसके आलावा लाभार्थी ग्राम पंचायत , प्राथमिक स्वास्थ केंद्र या मुख्य चिकित्सा अधिकारी के ऑफिस से भी जानकारी प्राप्त कर सकते है। 

स्वास्थ सम्बंधित जानकारी कैसे प्राप्त करें। 

 आयुष्मान भारत की ऑफिसियल वेबसाइट  ऑफिसियल वेबसाइट   पर जाए  फिर होम पेज पर मेन्यू पर क्लिक करके हेल्थ बेनिफिट पैकेज  हेल्थ बेनिफिट पैकेज  जाना होगा फिर आपको सम्बंधित विकल्प को चुन कर उस पर क्लिक करना होगा फिर सम्बंधित जानकारी आपके सामने आ जाएगी


ग्रीवेंस स्टेटस कैसे चेक करें। 

इसके लिए आयुष्मान भारत की ऑफिसियल वेबसाइट  ऑफिसियल वेबसाइट  को खोलना है फिर होम पेज पर ग्रीवेंस के ऑप्शन  ग्रीवेंस के ऑप्शन  पर क्लिक करना है फिर नया पेज खुलने पर ट्रैक योर ग्रीवेंस पर क्लिक करिये फिर UNG दर्ज करिये फिर सबमिट पर क्लिक करिये अब आपका ग्रीवेंस स्टेटस आपके सामने आ जाएगा  





आयुष्मान भारत योजना की सभी जानकारी सरकार द्वारा दी  गई  आधिकारिक वेबसइट से ली गई है । कृपया सभी प्रकार की गलतियों और सहायता के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर संपर्क करें।

Life is Beautiful by SK ( लाइफ इस ब्यूटीफुल बाई एस के )  के माध्यम से, आप सरकार के काम,  करंट अफेयर्स, सरकारी  योजना का अपडेट प्राप्त कर सकते हैं।









Post a Comment