अटल पेंशन योजना - 2022
अटल पेंशन योजना का शुभारम्भ 2015 में नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा किया गया था
इस योजना में शामिल होने के लिए आपकी उम्र 18 से 40 वर्ष होनी चाहिये अगर आप इस योजना में शामिल होते है तो आपको 60 वर्ष की आयु होने तक इस योजना की प्रीमियम राशि भरनी होगी और जब आप 60 वर्ष के हो जाएंगे तो आपको हर महीने 1000 से 5000 रूपए तक की मासिक पेंशन मिलेगी पेंशन राशि इस बात पर निर्भर करेगी की आपने कौन सा प्लान लिया है अगर आपका प्लान छोटा है तो आपको कम पेंशन राशि मिलेगी और वही अगर आपने बड़ा प्लान लिया है तो आपको बड़ी पेंशन राशि मिलेगी इसका मतलब ये है की आपकी पेंशन राशि आपके द्वारा लिए गए प्लान से निर्धारित होगी यानि प्लान बड़ा तो पेंशन राशि बड़ी और प्लान छोटा तो पेंशन राशि छोटी
अगर अटल पेंशन योजना की पालिसी लेने वाले व्यक्ति की मृत्यु 60 वर्ष पूरा होने से पहले ही हो जाती तो उसकी पालिसी का जमा किआ हुआ पैसा और मिलने वाले दूसरे लाभ पालिसी धारक के परिवार / नॉमिनी को दे दिए जाते है
अटल पेंशन योजना को अभी तक करोड़ो लोगो द्वारा लिया जा चूका है और सभी की पेंशन राशि उनके द्वारा चुने गए प्लान के अनुसार है
अटल पेंशन योजना की पालिसी को आप जितनी कम उम्र में लेते हो प्रीमियम राशि उतनी ही कम होती है उम्र जितनी ज्यादा होगी प्रीमियम राशि भी उतनी ही ज्यादा देनी होगी
अटल पेंशन योजना की पालिसी को लेने वाले पालिसी धारक को टैक्स में छूट भी मिलती है अटल पेंशन योजना का लाभ एक ही परिवार में कई लोग उठा सकते है
अटल पेंशन योजना की पालिसी को लेने के लिए पात्रता :
1. पालिसी लेने वाले की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए
2. अटल पेंशन योजना की पालिसी को लेने वाले व्यक्ति का भारतीय होना अनिवार्य है
3. आपका किसी भी बैंक बैंक में खता होना चाहिए
अटल पेंशन योजना एक बहुत किफायती और लाभदायक योजना और इसका मासिक प्रीमियम भी बहुत कम देना होता है जो की ज्यादातर लोग आसानी से दे सकते है
अटल पेंशन योजना को लगभग 3 करोड़ लोग पहले ही अपना चुके है अगर आप भी अपने परिवार और अपने भविष्य को सुरक्षित करना चाहते है तो जितना जल्दी हो सके उतना जल्दी अटल पेंशन योजना के पालिसी धारको में आप भी शामिल हो जाइये ताकि आपका परिवार और आपका भविष्य भी सुरक्षित हो जाये ।
अटल पेंशन योजना की मासिक पेंशन राशि क्रमशा इस प्रकप्रकार होती है 1000/-, 2000/-, 3000/-, 4000/- और 5000/- प्रति माह होती, जैसा आपने पालिसी प्लान लिया होगा उसी के हिसाब से आपको पेंशन की राशि मिलेगी
अटल पेंशन योजना का मासिक प्रीमियम की राशि निम्नलिखित है
अटल पेंशन योजना का लिया गया प्लान कैसे बदले ?
जैसे की आपने शुरुआत में 1000/- पेंशन वाला प्लान लिया मगर बाद में आपको आपका प्लान बदल कर 3000 या 4000 की मासिक पेंशन वाला करना चाहते है तो इसका प्रावधान भी अटल पेंशन योजना में दिया गया है आप वर्ष में एक बार ऐसा कर सकते है आप अपना लिए हुआ प्लान बदल सकते है
अगर आप अटल पेंशन योजना का लिया हुआ प्लान 60 वर्ष से पहले यानि मचुरित्य या परिपक्वता से पहले ही बंद करना चाहते है तो आप ऐसा भी कर सकते है इसका प्रावधान भी अटल पेंशन योजना में दिया गया है इसके लिए आपके द्वारा ली गई पालिसी का क्लोज़र फॉर्म और सम्बंधित डाक्यूमेंट्स आपको अपने बैंक या फिर जहा से आपने पालिसी ली थी को देने होंगे मगर ध्यान रहे की आपको पालिसी क्लोज़र फॉर्म उसी बैंक में या फिर जहा से आपने पालिसी ली थी वही देना होगा इसके बाद लगभग 14-15 दिनों में आपका अकाउंट क्लोज हो जाएगा और आपके द्वारा जमा की गई राशि आपके बैंक अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगी
अटल मेंशन योजना की पालिसी धारक की मृत्यु 60 वर्ष से पहले हो जाती है तो परिवार वालो को या नॉमिनी को पालिसी धारक का मृत्यु प्रमाणपत्र और अकाउंट क्लोज़र फॉर्म (मृत्यु ) भरकर बैंक को या फिर जहा से आपने पालिसी ली थी वही देना होगा
बैंक या फिर जहा से आपने पालिसी ली थी अपनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद पालिसी धारक का अकाउंट बंद कर देगा और क्लेम की राशि आपको दे दी जाएगी
अटल पेंशन योजना ( APY ) की उपरोक्त दी गई सभी जानकारी सरकार द्वारा दी गई वेबसाइट से ली गई है किसी भी तरह का संदेह या दुविधा होने पर कृपया अपने बैंक से संपर्क करें
Life is Beautiful by SK ( लाइफ इस ब्यूटीफुल बाई एस के ) के माध्यम से, आप सरकार के काम, करंट अफेयर्स, सरकारी योजना का अपडेट प्राप्त कर सकते हैं।
SIR IS YOJNA KA FORM KAHA SE MILEGA
ReplyDeletePost a Comment