प्रधानमंत्री आवास योजना
दोस्तों जैसा की आप सभी को पता है की जीवन यापन करने के लिए 3 चीजों की सबसे ज्यादा जरुरत होती है और वो 3 चीजे है रोटी कपडा और माकन और ये जरूरते सदियों से लगातार बानी हुई है और इसी को ध्यान में रखते हुए नरेंद्र मोदी सरकार ने सभी भारत वासी को उनका अपना घर देने की योजना बनाई है और इसी लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना का शुभ आरम्भ किआ
सभी को घर देने का मिशन 2015 में शुरू हुआ था और 2022 तक इस योजना के काफी अच्छे परिणाम भी मिले है प्रधानमंत्री अवास योजना की शुरुआत उस व्यक्ति के सिर पर छत रखने के उद्देश्य से हुई है जो घर की लागत को सहन नहीं कर सकता है।
आर्थिक स्थिति से कमजोर हमारे भारत वासियो को हमारे माननीय प्रधान मंत्री द्वारा PMAY योजना की शुरुआत की गई जिसका उद्देश्य बिजली, पानी, स्नानघर आदि की आवश्यक सुविधाओं के साथ शहरों में रहने वाले भारत के सभी परिवारों के लिए पक्के घर स्थापित करना है
प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उठाने के लिए निम्नलिखित वर्ग का होना जरुरी है
1. आवेदक की उम्र 21 से 55 वर्ष के बीच होना जरुरी है
2. आवेदक आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग / निम्न आय वर्ग का होना जरूर है
A. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग ( EWS ) जिनकी सालाना आये 300,000/- से काम हो
B. निम्न आय समूह ( LIG ) जिनकी सालाना आये 300,000/- से 600,000/- के बीच हो
C. मध्यम आय समूह 1 ( MIG-1) जिनकी सालाना आये 600,000/- से 1200,000/- के बीच हो
D. मध्यम आय समूह II ( MIG-II) जिनकी सालाना आये 1200,000/- से 1800,000/- के बीच हो
E. आपके पास इनकम प्रूफ होना अनिवार्य है जैसे की अगर आप नौकरी करते है तो सैलरी स्लिप होना चाहिए या अगर आप कोई व्यवसाय करते है तो उसका विवरण होना चाहिए
F. अगर आपके पास पहले से कोई पक्का माकन है तो आपको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा
G. पहले किसी भी स्कीम के तहत आपको आवास लोन न मिला हो
H. आवेदक के पास आधार कार्ड का होना अनिवार्य है
I. अगर आप घर खरीदना चाहते है तो महिला का ओनर होना अनिवार्य है
अगर आप ऊपर दिए गए कंडीशंस को पूरा करते है तो आप प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ ले सकते है
प्रधान मंत्री अवस योजना से क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी योजना (CLSS) के तहत, आपको होम लोन पर 2. 67 लाख रुपये तक की ब्याज सब्सिडी मिलेगी है।
यह सुनिश्चित करने के लिए कि लोगों को अपनी वित्तीय क्षमताओं के तहत एक घर मिले इसके लिए दिल्ली के विकास प्राधिकरण ने भी पीएम अवास योजना दिल्ली एनसीआर में भाग लेने का फैसला किया है। और इसीलिए पूंजी संसाधन के नुकसान से बचने के लिए पीएम आवास योजना दिल्ली एनसीआर में भी कार्यान्वयन की गई है।
अगर कोई आवेदक EWS या LIG केटेगरी में आता है तो उसको 600,000/- तक के लोन पर 2.67 लाख तक की सब्सिडी मिलेगी
अगर कोई आवेदक MIG 1 केटेगरी में आता है तो उसको 900000/- तक के लोन पर 2.35 लाख तक की सब्सिडी मिलेगी
अगर कोई आवेदक MIG 2 केटेगरी में आता है तो उसको 1200000/- तक के लोन पर 2.30 लाख तक की सब्सिडी का फायदा मिलेगा
अगर आप आवास योजना के तहत लोन लेना चाहते है और आप की मासिक आये 50,000 से कम है तो आप PMAY पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है
लेकिन अगर आपकी मासिक आये 50000 से अधिक है तो आप जिस भी बैंक से लोन ले रहे है उसी बैंक के द्वारा इस योजना का लाभ उठा सकते है
ऑनलाइन लोन अप्लाई करने के लिए कृपया यहाँ क्लिक करें
और अधिक जानकारी के लिए कृपया यहाँ क्लिक करें
प्रधानमंत्री आवास योजना की सभी जानकारी सरकार द्वारा दी गई आधिकारिक वेबसइट से ली गई है । कृपया सभी प्रकार की गलतियों और सहायता के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर संपर्क करें।
Life is Beautiful by SK ( लाइफ इस ब्यूटीफुल बाई एस के ) के माध्यम से, आप सरकार के काम, करंट अफेयर्स, सरकारी योजना का अपडेट प्राप्त कर सकते हैं।
aapne bahut achha likha hai please aur yojnao ke bare me bhi likhiye mai aur janna chahta hu
ReplyDeletePls Sukanya yojna ke baare bataye
ReplyDeletePost a Comment